ETV Bharat / state

तीन हजार छात्र आज कोटा से वापस आएंगे MP, 6 जिलों में बनाया गया एंट्री पॉइंट - सेनेटाइज

मध्य प्रदेश सरकार भी कोटा में मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे करीब 3 हजार छात्रों को वापस लाएगी. सीमा में प्रवेश के बाद इन छात्रों को रोककर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की जाएगी.

Students will come from Kota
कोटा से आएंगे छात्र
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:04 AM IST

आगर मालवा। उत्तरप्रदेश सरकार ने राजस्थान के कोटा शहर में रहकर तैयारी करने वाले छात्रों को वापस लाने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोटा में तैयारी कर रहे करीब 3 हजार बच्चों को वापस लाएगी. 22 अप्रैल को ये बच्चे मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे. इसके लिए प्रदेश की राजस्थान से जुड़ी सीमाओं के आगर, गुना, राजगढ़, नीमच सहित कुल 6 जिलों में इंट्री पॉइंट बनाए गए है. सीमा में प्रवेश के बाद इन बच्चों को रोककर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की जाएगी. जिसके बाद उनको गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा.

कोटा से आएंगे छात्र

इंदौर-कोटा राजमार्ग पर मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा को जोड़ने वाली जिले की सुसनेर तहसील की चंवली बॉर्डर के पास प्रशासन ने एंट्री पॉइंट बना ली है, कलेक्टर संजय कुमार, एसपी मनोज कुमार और सुसनेर SDM मनीष जैन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्वास्थ्य जांच के बाद छात्रों को नाश्ते की व्यवस्था की गई. हर जिले के छात्रों को अलग-अलग बसों के जरिए उनके जिलों तक पहुंचाया जाएगा.

हर जिलें में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था देखेंगे. जिन 6 जिलों में एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं, उन जगहों को सैनिटाइज किया गया है. जो भी छात्र स्वस्थ्य पाया जाएगा, उसे आगे की ओर रवाना किया जाएगा और बीमारी से संक्रमित को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा.

आगर मालवा। उत्तरप्रदेश सरकार ने राजस्थान के कोटा शहर में रहकर तैयारी करने वाले छात्रों को वापस लाने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोटा में तैयारी कर रहे करीब 3 हजार बच्चों को वापस लाएगी. 22 अप्रैल को ये बच्चे मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे. इसके लिए प्रदेश की राजस्थान से जुड़ी सीमाओं के आगर, गुना, राजगढ़, नीमच सहित कुल 6 जिलों में इंट्री पॉइंट बनाए गए है. सीमा में प्रवेश के बाद इन बच्चों को रोककर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की जाएगी. जिसके बाद उनको गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा.

कोटा से आएंगे छात्र

इंदौर-कोटा राजमार्ग पर मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा को जोड़ने वाली जिले की सुसनेर तहसील की चंवली बॉर्डर के पास प्रशासन ने एंट्री पॉइंट बना ली है, कलेक्टर संजय कुमार, एसपी मनोज कुमार और सुसनेर SDM मनीष जैन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्वास्थ्य जांच के बाद छात्रों को नाश्ते की व्यवस्था की गई. हर जिले के छात्रों को अलग-अलग बसों के जरिए उनके जिलों तक पहुंचाया जाएगा.

हर जिलें में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था देखेंगे. जिन 6 जिलों में एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं, उन जगहों को सैनिटाइज किया गया है. जो भी छात्र स्वस्थ्य पाया जाएगा, उसे आगे की ओर रवाना किया जाएगा और बीमारी से संक्रमित को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.