आगर मालवा। बड़ौद थाना क्षेत्र के झोंटा चौकी के पास आशा कार्यकर्ता के साथ दो अज्ञात लोगों ने गैंगरेप कर मारपीट की थी. महिला का अपहरण कर किये गए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. कोतवाली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
ये है मामला
⦁ आशा कार्यकर्ता के साथ गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
⦁ बडौद ब्लॉक के एक गांव में पदस्थ आशा कार्यकर्ता के साथ की थी वारदात
⦁ दो आरोपियें ने महिला के साथ की थी वारदात
⦁ दोनों आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट करने के बाद चाकू की नोक पर गैंगरेप किया था.
⦁ महिला के पास रखे रुपये लेकर फरार हो गए थे.
⦁ महिला अपने परिजनों के साथ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी.
⦁ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गयी थी.
⦁ पुलिस को मौके से कछ सबूतों मिले थे. जिसके आधार पर जांच की जा रही था.
⦁ पुलिस ने आरोपी मौकम सिंह सौंधिया 34 वर्ष निवासी ग्राम कुलमडी तथा बालू सिंह गिरफ्तार किया है.
⦁ आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.