आगर मालवा। जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, इस बार सोयत थाने में पदस्थ चार पुलिसकर्मी कोरोना के शिकार हो गए हैं.चारों की रिपोर्ट आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
बीती रात ही चारों पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पुलिस थाने में कोरोना के दस्तक देने से बाकी पुलिसकर्मी अब परेशान हैं और अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसपी राकेश कुमार सगर 19 जुलाई यानि रविवार को सोयत पहुंचे, जहां एसपी की निगरानी में पूरे थाने को सोयत नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइज किया गया.
सैनेटाइजेशन के बाद एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों के निवास स्थान वाले क्षेत्र में पहुंचे. जहां एहतियात के तौर पर निवास स्थान के आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा परिजनों सहित संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
सोयत में बनाए गए चारों कंटेनमेंट एरिया में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. संबंधित क्षेत्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को एक-एक घर के सदस्यों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.