आगर मालवा। उपचुनाव की तारीखें भले ही घोषित नहीं हुई हों लेकिन राजनीतिक पार्टियों में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. बड़े नेताओं ने क्षेत्र में अपने दौरे करने के साथ ही रणनीति बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठकें लेना भी शुरू कर दिया है. सोमवार को कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह आगर पहुंचे.
![Former Minister Jayawardhan Singh visited agar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:52:59:1598278979_mp-aga-02-jayvardhanbethak-pkg-mp10007_24082020195100_2408f_1598278860_507.jpg)
जयवर्धन सिंह ने मंडल प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें उपचुनाव में जीत के लिए धरातल पर जुट जाने की बात कही. सभी को अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के समय के विकास कार्यों को बताने को कहा. उन्होंने कहा कि आमजन को बताएं कि भाजपा की सरकार किस प्रकार लोगों के साथ छलावा कर रही है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत से चुनाव को हमें जीतना है.
इस अवसर पर घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.