आगर मालवा: मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को जिला खाद्य औषधि विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खाद्य दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भोपाल लेबोरेट्री भेजे.
इन दुकानों पर पंहुची टीम
खाद्य विभाग की टीम मस्ताना दूध डेयरी पंहुची. यहां भैंस के दूध का सैंपल लिया गया, वहीं टीम बस स्टैंड स्थित अरविंद कैफे हाउस पंहुची. यहां टीम ने मिठाई का सैंपल लिया. उसके बाद श्रीकृष्ण ग्वाला कैफे से मावे का सैंपल लेकर कुल 4 नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए.
2 दुकानदारों को दिया नोटिस
बता दें कि भ्रमण के दौरान टीम को दो दुकानों पर वैध खाद्य लाइसेंस चस्पा नहीं होने और फूड सेफ्टी बोर्ड लगा नहीं लगाए जाने पर अधिकारियों ने दोनों दुकानदारों को धारा 32 के तहत नोटिस दिया. बता दें इस कार्रवाई में जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी केएल कुम्भकार सहित अन्य कर्मचारी व पुलिस जवान उपस्थित रहे.