ETV Bharat / state

होलसेल किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

author img

By

Published : May 19, 2020, 11:23 AM IST

आगर मालवा शहर के बीचोबीच मौजूद किराना दुकान में अचानक आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जल गया, हालांकि आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है.

fire in shop
दुकान में लगी आग

आगर मालवा। शहर के सर्राफा बाजार स्थित एक होलसेल किराना दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके बाद पूरे मार्केट में खलबली मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची नगर पालिका की फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जल चुका था.

किराना दुकान में लगी आग

सर्राफा बाजार में होलसेल व्यापारी की दुकान काफी चर्चित थी. इस तीन मंजिला दुकान से खुदरा और होलसेल का व्यापार किया जाता था, अज्ञात कारणों से इस दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. जैसे ही आग लगी, आसपस खलबली मच गई. लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए, थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया.

सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे की जांच में जुटी पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें लंबे समय से बंद हैं. दुकानों की देखरेख भी नहीं हो पा रही है. जिसके चलते कई जगह पर आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. अधिकतर जगहों पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है.

आगर मालवा। शहर के सर्राफा बाजार स्थित एक होलसेल किराना दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके बाद पूरे मार्केट में खलबली मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची नगर पालिका की फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जल चुका था.

किराना दुकान में लगी आग

सर्राफा बाजार में होलसेल व्यापारी की दुकान काफी चर्चित थी. इस तीन मंजिला दुकान से खुदरा और होलसेल का व्यापार किया जाता था, अज्ञात कारणों से इस दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. जैसे ही आग लगी, आसपस खलबली मच गई. लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए, थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया.

सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे की जांच में जुटी पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें लंबे समय से बंद हैं. दुकानों की देखरेख भी नहीं हो पा रही है. जिसके चलते कई जगह पर आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. अधिकतर जगहों पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.