आगर मालवा। शहर के सर्राफा बाजार स्थित एक होलसेल किराना दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके बाद पूरे मार्केट में खलबली मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची नगर पालिका की फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जल चुका था.
सर्राफा बाजार में होलसेल व्यापारी की दुकान काफी चर्चित थी. इस तीन मंजिला दुकान से खुदरा और होलसेल का व्यापार किया जाता था, अज्ञात कारणों से इस दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. जैसे ही आग लगी, आसपस खलबली मच गई. लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए, थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया.
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे की जांच में जुटी पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें लंबे समय से बंद हैं. दुकानों की देखरेख भी नहीं हो पा रही है. जिसके चलते कई जगह पर आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. अधिकतर जगहों पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है.