आगर मालवा। जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर दान-पुण्य कर उल्लास के साथ त्यौहार मनाया गया. माधव गौशाला के बाहर शहरवासियों ने गौशाला से ही चारा खरीदकर अपने हाथों से गायों को खिलाया. वहीं शहर में अनेक स्थानों पर लोगों ने गायों के लिए चारा-पानी व तिल-गुड़ के लड्डू की व्यवस्था की.
इस अवसर पर युवाओं ने पतंगबाजी का भी लुफ्त उठाया. सुबह से ही पतंगबाजी का दौर शुरु हो गया है. बता दें कि युवाओं ने अपने घर की छत पर डीजे रखकर फिल्मी गानों पर नाच-गाने के साथ पतंगबाजी की. कुछ जगह पर शहरवासियों ने गिल्ली-डंडा खेलकर भी त्यौहार मनाया.