ETV Bharat / state

February Grah Gochar फरवरी में बदली 4 ग्रहों की चाल, ग्रहों के गोचर से कई जातकों की बदलेगी किस्मत

साल का दूसरा महीना फरवरी शुरू हो गया है. मौसम में बदलाव के साथ ही कुछ ग्रहों की चाल भी बदल गई है. ये बदलाव कुछ राशियों के स्वामियों के लिए शुभ रहेगा तो कुछ को विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है. 4 ग्रहों के गोचर से कौन होगा मालामाल, किसकी चमकेगी किस्मत, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा

Grah Gochar February 2023
ग्रह गोचर फरवरी 2023
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 4:35 PM IST

Grah Gochar 2023 :नए साल का फरवरी माह शुरू होते ही शनि और सूर्य की युति हो गई है. बुध और शुक्र भी अपना घर बदल रहे हैं. ग्रहों का ये गोचर विशेष है. इसका कुछ राशियों पर सकारात्मक तो कुछ पर नकारात्मक असर पड़ने वाला है. आइए, देखते हैं फरवरी 2023 में किस राशि स्वामी को मिलने वाली हैं खुशियां और किसको हो सकती हैं दिक्कतें. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा की सलाह.

मेष (ARRIES): मेष राशि वालों के लिए फरवरी बहुत अच्छा रहने वाला है. इन्हें थोड़ी सी मेहनत करने पर ही विशेष फल मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. विचारों में स्फूर्ति रहेगी. व्यवहार में आने वाले बदलाव की वजह से इन्हें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.

वृष (TAURAS): वृष राशि के स्वामियों के लिए फरवरी का महीना मिला-जुला रहेगा. चुनौतियों का सामना बखूबी कर सकेंगे. पारिवारिक स्तर पर कुछ बड़े निर्णय ले सकते हैं. महीने के मध्य में आर्थिक परेशानी के योग हैं. हालांकि, अंत तक स्थिति सुधर जाएगी.

मिथुन (GEMINI): इस महीने भाग्य भरपूर साथ देने वाला है. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. मान-सम्मान हासिल होगा. परिवार के बुजुर्ग सदस्यों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. जीवन साथी से टकराव हो सकता है.

कर्क (CANCER) : फरवरी नए मौके लेकर आया है. सफलता मिलने के योग हैं. धन के इस्तेमाल में खासा ध्यान रखें. बदलते मौसम में सेहत बिगड़ने की आशंका है. कारोबारियों का साझेदार से विवाद हो सकता है.

सिंह (LEO) : ये महीना सौभाग्य लेकर आया है. ऋण चुकता हो सकता है. परिजन से रिश्ते अच्छे रहने वाले हैं. भ्रमण का योग बन रहा है. जीवन साथी से विशेष सहयोग मिलेगा.

कन्या (VIRGO) : फरवरी मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. पूर्वाद्ध में सेहत बिगड़ सकती है. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. यात्राओं में समय व्यतीत होगा. गुप्त शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं.

तुला (LIBRA) : सफलता के लिए ज्यादा प्रयास करने होंगे. मित्र सहयोग करेंगे. संघर्ष के बीच खुद को साबित करना होगा. आर्थिक परेशानी बनी रहेगी. ज्यादातर समय सामान्य रहने वाला है.

वृश्चिक (SCORPIO) : सुख की प्राप्ति होने वाली है. समय अच्छा बीतेगा. परिवार के सदस्य सहयोग करेंगे. रुपए के लेन-देन को लेकर सतर्क रहे. सोच-समझकर फैसले लेने से तरक्की होगी.

धनु (SAGITTARIUS) : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए समय संघर्षपूर्ण है. ज्यादा मेहनत करनी होगी. सेहत भी बिगड़ सकती है. आत्मबल और मनोबल के आधार पर दिक्कतों से निकलने में सफल हो सकते हैं.

मकर (CAPRICORN) : बुध का गोचर चुनौतियों को बढ़ाएगा. फैसले बार-बार बदलने को मजबूर होंगे. विशेष मित्र की सहायता से परिस्थितियों से निपट पाएंगे. फंसा पैसा मिल सकता है.

Budh Grah Gochar 2023: फरवरी में बुध ग्रह करने जा रहा है गोचर, इन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत

कुंभ (AQUARIUS) : शनि और सूर्य की युति खर्च में वृद्धि कराएगी. स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते मानसिक तनाव रहेगा. बड़े फैसले सोच-विचारकर करने चाहिए. भगवतभक्ति लाभ कराएगी.

मीन (PISCES) : शुक्र का गोचर राशि में होने से विशेष फलदायक समय बना है. तेजी से उन्नति होगी. आर्थिक परेशानी खत्म होने वाली है. नए संपर्क भाग्योदय में मदद करेंगे. सम्मान बढ़ेगा.

Disclaimer : ये जानकारी ग्रहों की चाल और उनके गृह परिवर्तन पर आधारित है. ईटीवी भारत इसके अक्षरश: सच साबित होने की पुष्टि नहीं करता.

Grah Gochar 2023 :नए साल का फरवरी माह शुरू होते ही शनि और सूर्य की युति हो गई है. बुध और शुक्र भी अपना घर बदल रहे हैं. ग्रहों का ये गोचर विशेष है. इसका कुछ राशियों पर सकारात्मक तो कुछ पर नकारात्मक असर पड़ने वाला है. आइए, देखते हैं फरवरी 2023 में किस राशि स्वामी को मिलने वाली हैं खुशियां और किसको हो सकती हैं दिक्कतें. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा की सलाह.

मेष (ARRIES): मेष राशि वालों के लिए फरवरी बहुत अच्छा रहने वाला है. इन्हें थोड़ी सी मेहनत करने पर ही विशेष फल मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. विचारों में स्फूर्ति रहेगी. व्यवहार में आने वाले बदलाव की वजह से इन्हें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.

वृष (TAURAS): वृष राशि के स्वामियों के लिए फरवरी का महीना मिला-जुला रहेगा. चुनौतियों का सामना बखूबी कर सकेंगे. पारिवारिक स्तर पर कुछ बड़े निर्णय ले सकते हैं. महीने के मध्य में आर्थिक परेशानी के योग हैं. हालांकि, अंत तक स्थिति सुधर जाएगी.

मिथुन (GEMINI): इस महीने भाग्य भरपूर साथ देने वाला है. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. मान-सम्मान हासिल होगा. परिवार के बुजुर्ग सदस्यों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. जीवन साथी से टकराव हो सकता है.

कर्क (CANCER) : फरवरी नए मौके लेकर आया है. सफलता मिलने के योग हैं. धन के इस्तेमाल में खासा ध्यान रखें. बदलते मौसम में सेहत बिगड़ने की आशंका है. कारोबारियों का साझेदार से विवाद हो सकता है.

सिंह (LEO) : ये महीना सौभाग्य लेकर आया है. ऋण चुकता हो सकता है. परिजन से रिश्ते अच्छे रहने वाले हैं. भ्रमण का योग बन रहा है. जीवन साथी से विशेष सहयोग मिलेगा.

कन्या (VIRGO) : फरवरी मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. पूर्वाद्ध में सेहत बिगड़ सकती है. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. यात्राओं में समय व्यतीत होगा. गुप्त शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं.

तुला (LIBRA) : सफलता के लिए ज्यादा प्रयास करने होंगे. मित्र सहयोग करेंगे. संघर्ष के बीच खुद को साबित करना होगा. आर्थिक परेशानी बनी रहेगी. ज्यादातर समय सामान्य रहने वाला है.

वृश्चिक (SCORPIO) : सुख की प्राप्ति होने वाली है. समय अच्छा बीतेगा. परिवार के सदस्य सहयोग करेंगे. रुपए के लेन-देन को लेकर सतर्क रहे. सोच-समझकर फैसले लेने से तरक्की होगी.

धनु (SAGITTARIUS) : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए समय संघर्षपूर्ण है. ज्यादा मेहनत करनी होगी. सेहत भी बिगड़ सकती है. आत्मबल और मनोबल के आधार पर दिक्कतों से निकलने में सफल हो सकते हैं.

मकर (CAPRICORN) : बुध का गोचर चुनौतियों को बढ़ाएगा. फैसले बार-बार बदलने को मजबूर होंगे. विशेष मित्र की सहायता से परिस्थितियों से निपट पाएंगे. फंसा पैसा मिल सकता है.

Budh Grah Gochar 2023: फरवरी में बुध ग्रह करने जा रहा है गोचर, इन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत

कुंभ (AQUARIUS) : शनि और सूर्य की युति खर्च में वृद्धि कराएगी. स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते मानसिक तनाव रहेगा. बड़े फैसले सोच-विचारकर करने चाहिए. भगवतभक्ति लाभ कराएगी.

मीन (PISCES) : शुक्र का गोचर राशि में होने से विशेष फलदायक समय बना है. तेजी से उन्नति होगी. आर्थिक परेशानी खत्म होने वाली है. नए संपर्क भाग्योदय में मदद करेंगे. सम्मान बढ़ेगा.

Disclaimer : ये जानकारी ग्रहों की चाल और उनके गृह परिवर्तन पर आधारित है. ईटीवी भारत इसके अक्षरश: सच साबित होने की पुष्टि नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.