आगर मालवा। कोरोना माहमारी से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पूरा जोर लगाकर प्रयास किए जा रहे हैं, लॉकडाउन की समय सीमा भी बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है. उसके बाद भी तीसरे चरण के लॉकडाउन में कुछ लोग दुकानें खोलकर व्यापार करते हुए नजर आए. जिसके बाद प्रशासन ने आगर जिले के सुसनेर, नलखेडा और सोयत में 13 दुकानों को सील कर दिया है.
प्रशासन ने लॉकडाउन में रियायत देते हुए अतिआवश्यक सामग्री की दुकानों को खोले जाने की छूट दी थी, जिसके बाद अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोल कर व्यापार करना शुरू कर दिया. इसके चलते बुधवार को दुकानें खुली पाए जाने पर प्रशासन ने दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है. सील की गई दुकानों में आरामशीन, फर्नीचर, कपड़े की दुकान, चूड़ी दुकान व अन्य दुकानें शामिल हैं.
एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अभी भी धारा 144 लागू है, कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा था और उन दुकानों को खोले जाने की अनुमति भी नहीं थी. उसके बाद भी वे खुली पाई गईं. इसके चलते सुसनेर में 6, नलखेडा में 5 और सोयत में 2 दुकानों को सील किया गया है. बता दें प्रदेश में ग्रीन जोन वाले इलाकों में शासन और प्रशासन ने लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है, साथ ही शराब दुकानों के साथ-साथ अन्य दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन आगर मालवा में अब भी सभी दुकानों को खोलने की परमिशन नहीं है, जिसके चलते दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है.