आगर-मालवा। जिले में भारी बारिश से कई क्षेत्रों में किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में जिला प्रशासन ने किसानों की फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिेए हैं. ईटीवी भारत ने किसानों की खराब हुई फसलों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
इन दिनों हुई तेज बारिश के चलते ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गये. खेतों में लगी फसले बर्बाद हो गयी. बिजली कंपनी के दो ट्रांसफार्मर व आठ विघुत पोल क्षतिग्रस्त हो गये. जब प्रशासन का अमला मैना गांव में पहुंचा तो एसडीएम मनीष जैन ने तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ और विघुत विभाग के एई के साथ ग्रामीणों की बिजली सम्बंधी और बारिश के कारण हुए नुकसान के मुआवजे के लिए पटवारी को सर्वे करके प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए.
एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित गावों के साथ-साथ लोगों के क्षतिग्रस्त मकानों का भी जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम मनीष जैन ने जनपद पंचायत सीईओ पराग पंथी और पंचायत सचिव को खाल का गहरीकरण कराए जाने के निर्देश दिये ताकि भविष्य में पानी ग्रामीणों के घरो में न घुस सके.