आगर मालवा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनावों तारीख की घोषणा शीघ्र ही सम्भावित है. विधानसभा उप-चुनाव को सम्पन्न कराए जाने के लिए 15 सितम्बर से उप-चुनाव से संबंधित 18 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण के पहले दिन मंगलवार को निर्वाचन अधिकारियों को कोविड-19 संबंधी निर्देशों, एक्सपेंडिचर मॉनीटरिंग पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. 16 सितम्बर को आदर्श आचरण संहिता और एमसीएमसी विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला स्तर पर वीडियों कान्फ्रेसिंग प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एनएनए राजावत सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी मौजूद थे.