आगर मालवा। देशभर में कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं इस खतरनाक संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन को बढ़ा रही है ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. वहीं इस लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई है, छोटे व्यापारियों और रोज काम कर के अपना और अपने परिवार का पेट पालने वालों के सामनें रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.
लॉकडाउन के कारण जिले के छोटे-बड़े वाहन चालक-परिचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. गुरुवार को चालक-परिचालको ने मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है.
कोरोना और लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीनों से सभी छोटे-बड़े परिवहन बंद हैं, ऐसे में वाहन चलाकर गुजारा करने वाले इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग ऐसे हैं जिनके खुद के वाहन हैं और इन वाहनों की किश्ते भी जमा नहीं कर पा रहें हैं.
यह वाहन चालक दो महीने से प्रशासन द्वारा दिये जाने वाले राशन से अपना पेट भर रहे हैं, वही वर्तमान में भी वाहन चलाने की अनुमति इन्हें नही मिल पाई है जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब होती जा रही है.
चालक-परिचालक संघ के प्रवक्ता शास्त्रीप्रसाद तिवारी ने बताया कि दो महीने से घर पर बैठे होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की है, ताकि उनका और उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.