आगर मालवा। इंदौर-कोटा राजमार्ग पर पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़े ढाबा संचालकों द्वारा प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन ने जिले में अनुभाग के हिसाब से जिन ढाबों को खोलने की अनुमति दी है उनको छोड़कर बाकी ढाबे संचालक भी नियमों को दरकिनार कर अपने ढाबे खोल रहे हैं.
दरअसल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन में जिलेभर के ढाबे और रेस्टोरेंट्स बंद कर दिए गए थे. जिले से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्जनों की संख्या में ढाबे और रेस्टोरेंट हैं. खाद्य और अन्य जरूरी सामग्री लेकर जाने वाले वाहन चालकों के लिए प्रशासन ने जिले के दोनों अनुभागों में 5-5 ढाबे खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन जिन ढाबों के पास अनुमति नहीं है वो भी खोले जा रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में ट्रक और अन्य वाहन भी इन ढाबों पर रुक रहे हैं.
ढाबा संचालक प्रशासन के नियमों को दरकिनार कर अपना व्यापार कर रहे हैं. वहीं प्रशासन बिना अनुमति के खुलने वाले ढाबों पर निगरानी नहीं रख रहा है और ना ही इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है.