ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 26 May 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: आज आज लव बर्ड्स को क्रोध पर संयम बरतने की सलाह दी जाती है. क्रोध के कारण आपके काम और संबंधों के बिगड़ने की आशंका है. मानसिक रूप से व्यग्रता और बेचैनी रहेगी. परिजनों के साथ भी मतभेद हो सकता है. आज लव लाइफ में सकारात्मकता के लिए जरूरी है कि आप अपने प्रिय के विचारों को भी महत्व दें.
ये भी पढ़ें : फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि: शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने तथा कार्य सफलता प्राप्त करने में विलंब होने से आपको निराशा हो सकती है. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. खान-पान में उचित अनुचित का ध्यान रखें. योग, ध्यान और आध्यात्मिकता का सहारा लेकर मन की शांति पर ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ मतभेद को दूर करने का प्रयास करेंगे.
मिथुन राशि: आपके दिन की शुरुआत ताजगी और स्फूर्ति के साथ होगी. आप फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ भोजन या पिकनिक का आनंद ले सकेंगे. आप नए परिधान, आभूषण और वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं. आज काफी आनंद का अनुभव करेंगे. लव बर्ड्स में आकर्षण बढ़ेगा. समाज में आपको मान-सम्मान और लोकप्रियता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहने वाला है. लव बर्ड्स क्वालिटी टाइम बिताएंगे. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ समय सुख से गुजरेगा. मैरिड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.
सिंह राशि: आज आप स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकेंगे. रिश्तेदारों और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात आनंददायक रहेगी. फ्रेंड्स और लव पार्टनर की प्रगति का समाचार आनंदित करेगा. लव लाइफ में आगे बढ़ सकेंगे. किसी नए लव पार्टनर की ओर भी आपका आकर्षण बढ़ सकता है. आप धार्मिक प्रवृत्तियों में भी अधिक रुचि लेंगे.
Thursday Remedies : सबसे शुभ ग्रह बृहस्पति के उपायों से जीवन में आएगी शुभता, जरूर करें ये उपाय
कन्या राशि: आज आपको प्रतिकूलताओं के लिए तैयार रहना पड़ेगा. स्वास्थ्य को लेकर चिंता में रह सकते हैं. आज आपको घर पर आराम करना चाहिए. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. जीवनसाथी के साथ भी मतभेद हो सकते हैं. हालांकि दोपहर के बाद स्थिति में परिवर्तन होगा. लव लाइफ में समय अच्छा बना रहेगा. किसी घरेलू काम में व्यस्त रहने के कारण आप लव लाइफ में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे.
तुला राशि: आज का दिन आनंद में गुजरेगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ भी आज मुलाकात अच्छी रहेगी. आज लव लाइफ में अपने साथी की भावना का सम्मान करना चाहिए. आज किसी मीटिंग में व्यस्त रह सकते हैं. दोपहर बाद मानसिक रूप से भी प्रसन्नता बनी रहेगी. संबंधों को लेकर आप कुछ इमोशनल रह सकते हैं. विवाद से बचने के लिए मौन का सहारा लें.
शत्रु राशि में सूर्य देव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय
वृश्चिक राशि: आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक है. अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखें. वाणी पर संयम रखने से परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. अपनी मीठी बातों से फ्रेंड्स और लव पार्टनर का दिल जीतने की कोशिश करेंगे. विचारों में नकारात्मकता छाई रहेगी, जिसे दूर करने का प्रयास करें. घर पर विश्राम करना ज्यादा अच्छा रहेगा.
धनु राशि: आप परिवार सहित किसी शुभ अवसर पर उपस्थित हो सकेंगे. आज धार्मिक, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर मनोरंजन में दिन बीतेगा. अपने फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों से मिलकर खुशी का अनुभव करेंगे. सार्वजनिक जीवन में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना करें. बाहर खाने-पीने से आपको नुकसान हो सकता है.
Apra Ekadashi 2022 : जानिये अपरा एकादशी नाम की महिमा, महत्व, मुहूर्त, व्रत विधि और पारण नियम
मकर राशि: लव बर्ड्स के लिए दिन सामान्य है. आज आप चैरिटेबल काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. सगे-संबंधियों, फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ संभलकर बात करें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंच सकती है. मैरिड लाइफ में विवाद हो सकता है.
कुंभ राशि: कोई नया रिश्ता शुरू कर सकते हैं. आज नए दोस्त बनने से आपको खुशी मिलेगी। ये रिश्ते आगे आपकी मदद करेंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ मिल सकता है. भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपकी ख्याति बढे़गी. विवाह के इच्छुक लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है. आप घूमने जाने की योजना बना सकते हैं.
मीन राशि: लव लाइफ में सफलता मिलने तथा फ्रेंड्स और लव पार्टनर के अच्छे व्यवहार से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से लाभ मिलेगा. पारिवारिक माहौल आनंदमय रहेगा. मान-सम्मान या उच्च पद की प्राप्ति होगी. लव बर्ड्स के लिए आज का दिन अच्छा है. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ दोपहर के बाद समय अच्छा गुजरेगा.