आगर। प्रदेश भर में जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है, आगर में भी जिला प्रशासन ने अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर सरकारी जमीन को मुक्त करा रहा है. प्रशासन ने हाइवे किनारे स्थित सागर मैरिज गार्डन पर बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया है.
प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मैरिज गार्डन मालिक सहित दर्जनों समर्थक प्रशासन की कार्रवाई रुकवाने पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बाधा पहुंचाने वालों को खदेड़ा. इस दौरान 12 बजे के बाद मैरिज गार्डन मालिक एडीजे कोर्ट से स्थगन आदेश ले आया, तब कहीं जाकर कार्रवाई रोकी गई. हालांकि, तब तक अतिक्रमण का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा तोड़ा जा चुका था.
हाइवे किनारे सुभाष सागर की कृषि भूमि थी, जिस पर बिना डायवर्जन और नगर पालिका की अनुमति के बगैर कृषि भूमि पर मैरिज गार्डन का निर्माण कर दिया गया था, जब प्रशासन को इसकी शिकायत मिली थी तो उसी आधार पर कार्रवाई की गई.