आगर मालवा। भले ही लोग कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते खौफ में जी रहे हैं, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो परेशानियों के बावजूद जीवन को आनंद से जीते हैं और बात जब बच्चों की हो तो वे हर परिस्थित के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आगर के जामा मस्जिद इलाके में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में देखने को मिला, जहां बच्चे कोरोना को भूल फुटबॉल व क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं.
आगर के जमा मस्जिद क्षेत्र में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद गली से लेकर सराफा बाजार तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया था, जो अब बच्चों के लिए खेल का मैदान बन गया है, प्रशासन ने बैरिकेड्स तो लगा दिया है, लेकिन यहां कोई पुलिसकर्मी नहीं है, यहां सुबह-शाम अपने घरों से निकलकर बच्चे कंटेनमेंट जोन में सड़क पर खेलते नजर आ रहे हैं. इस क्षेत्र में 10 कोरोना मरीज मिले हैं, जिनका इलाज जारी है.