ETV Bharat / state

आगामी त्योहारों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:49 PM IST

आगर मालवा जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर कलेक्टर द्वारा कई विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Collector took meeting regarding festivals
आगामी त्योहारों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में 8 अगस्त यानी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. साथ ही रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, जिसमें लोगों का घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.

उन्होंने कहा कि जिले भर में आगामी त्योहारों का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा. साथ ही सार्वजिनक स्थलों पर जन्माष्टमी, मोहर्रम और गणेशोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की मूर्ति, झांकी या फिर ताजिये स्थापित नहीं किए जाएंगे. धार्मिक जुलूस, रैली पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.

कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बैठक में बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर सीमित कार्यक्रम होंगे. इस दिन निजी तौर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे. उपस्थित सभी व्यक्ति को फेस कवर करने सहित सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा.

कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आगामी त्योहार को अपने घरों पर रहकर ही मनाएं. सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार के त्योहारों और कार्यक्रमों का आयोजन न करें. वहीं कोरोना वायरस से पूरी सावधानी बरती जाए. घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण तरीके से ध्यान रखा जाए.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय, सीएमएचओ विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में 8 अगस्त यानी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. साथ ही रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, जिसमें लोगों का घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.

उन्होंने कहा कि जिले भर में आगामी त्योहारों का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा. साथ ही सार्वजिनक स्थलों पर जन्माष्टमी, मोहर्रम और गणेशोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की मूर्ति, झांकी या फिर ताजिये स्थापित नहीं किए जाएंगे. धार्मिक जुलूस, रैली पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.

कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बैठक में बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर सीमित कार्यक्रम होंगे. इस दिन निजी तौर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे. उपस्थित सभी व्यक्ति को फेस कवर करने सहित सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा.

कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आगामी त्योहार को अपने घरों पर रहकर ही मनाएं. सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार के त्योहारों और कार्यक्रमों का आयोजन न करें. वहीं कोरोना वायरस से पूरी सावधानी बरती जाए. घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण तरीके से ध्यान रखा जाए.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय, सीएमएचओ विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.