अशोकनगर। देशभर में कोरोना वायरस के चलते अफरा-तफरी मची हुई है और लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे. जिसे देखते हुए जिले के कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने जिलेभर को 2 दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है. कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी तैयारियां पुलिस प्रशासन ने करना शुरू कर दिया है.
बता दें कि पुलिस की तैयारियों को लेकर कोतवाली टीआई पीपी मुद्गल ने बताया की शहर के सभी स्थानों पर बैरियर तैयार किए गए हैं. जहां पुलिस चेकिंग प्वाइंट्स लगाए जाएंगे, जिसमें केवल ऐसे ही लोगों को रियायत बरती जाएगी जो किसी विशेष मजबूरी में घर से बाहर निकलेंगे. इसके अलावा सभी वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया है.
इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए ये आदेश जारी किया गया है. इसमें फ्लोर मिल, आटा चक्की, वेयर हाउस और इससे संबंधित कार्य, शासकीय उचित मूल्य की दुकान सहित पेयजल परिवहन जारी रहेगा.