आगर। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने मंगलवार को तनोडिया स्थित राधा-कृष्ण गौशाला तथा नवीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. कलेक्टर ने गौशाला के लिए निर्देश दिए कि गौ-शाला में गायों के लिए चारा एवं भूसे की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखें, गायों को दिया जाना वाला भूसा सूखा हो, इसलिए बारिश से बचाव की पूरी व्यवस्था रखें. बारिश की वजह से गायों को परेशानी न हो, इसके लिए गौशाला में जो जगह खुली हैं, उसे भी ढंका जाए.
उन्होंने कहा कि गौशाला में जो कार्य होना है, उसके प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि जो लोग गौशाला में अपनी सेवा देते हैं, उन्हें ग्रुप बनाकर जोड़ा जाए. कलेक्टर ने इसके पश्चात उज्जैन रोड़ पर निर्माणधीन तहसील कार्यालय आगर का भी जायजा लिया. उन्होंने तहसील कार्यालय निर्माण समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री ही निर्माण में उपयोग लाई जाए.