आगर। कचरा उठाने को लेकर कचरा वाहन चालक और रहवासियों के बीच तू-तू मै मै हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी, जिसके बाद वाहन चालक और सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर रहवासियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया कि सुबह कचरा गाड़ी के चालक और रहवासियों के बीच कचरा उठाने को लेकर झगड़ा हुआ था. जिससे खफा कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. उन्होंने कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है.
नगर पालिका की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां शहर की विभिन्न कॉलोनियों में घर-घर से कचरा उठाती हैं. सुबह जब एक कचरा वाहन छावनी क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी में पहुंचा तो वहां कचरा डालने की बात पर एक परिवार का वाहन चालक से झगड़ा हो गया. जैसे-तैसे मामले को अन्य रहवासियों ने शांत कराया, लेकिन वाहन चालक ने खुद ही वाहन की हेडलाइट का कांच फोड़ दिया और अन्य कर्मचारी साथियों को सूचित कर नगर पालिका दफ्तर में पहुंच गया, जहां सभी ने संबंधित रहवासी पर कार्रवाई की मांग की.