ETV Bharat / state

कचरा उठाने को लेकर हुआ विवाद, सफाई कर्मचारियों ने रोका काम - clean workers

कचरा वाहन चालक और रहवासियों के बीच तू-तू मै मै हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत करने पहुंच गए.

कचरा उठाने को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद
कचरा उठाने को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 2:00 PM IST

आगर। कचरा उठाने को लेकर कचरा वाहन चालक और रहवासियों के बीच तू-तू मै मै हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी, जिसके बाद वाहन चालक और सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर रहवासियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया कि सुबह कचरा गाड़ी के चालक और रहवासियों के बीच कचरा उठाने को लेकर झगड़ा हुआ था. जिससे खफा कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. उन्होंने कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है.

कचरा उठाने को लेकर हुआ विवाद

नगर पालिका की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां शहर की विभिन्न कॉलोनियों में घर-घर से कचरा उठाती हैं. सुबह जब एक कचरा वाहन छावनी क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी में पहुंचा तो वहां कचरा डालने की बात पर एक परिवार का वाहन चालक से झगड़ा हो गया. जैसे-तैसे मामले को अन्य रहवासियों ने शांत कराया, लेकिन वाहन चालक ने खुद ही वाहन की हेडलाइट का कांच फोड़ दिया और अन्य कर्मचारी साथियों को सूचित कर नगर पालिका दफ्तर में पहुंच गया, जहां सभी ने संबंधित रहवासी पर कार्रवाई की मांग की.

आगर। कचरा उठाने को लेकर कचरा वाहन चालक और रहवासियों के बीच तू-तू मै मै हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी, जिसके बाद वाहन चालक और सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर रहवासियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया कि सुबह कचरा गाड़ी के चालक और रहवासियों के बीच कचरा उठाने को लेकर झगड़ा हुआ था. जिससे खफा कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. उन्होंने कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है.

कचरा उठाने को लेकर हुआ विवाद

नगर पालिका की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां शहर की विभिन्न कॉलोनियों में घर-घर से कचरा उठाती हैं. सुबह जब एक कचरा वाहन छावनी क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी में पहुंचा तो वहां कचरा डालने की बात पर एक परिवार का वाहन चालक से झगड़ा हो गया. जैसे-तैसे मामले को अन्य रहवासियों ने शांत कराया, लेकिन वाहन चालक ने खुद ही वाहन की हेडलाइट का कांच फोड़ दिया और अन्य कर्मचारी साथियों को सूचित कर नगर पालिका दफ्तर में पहुंच गया, जहां सभी ने संबंधित रहवासी पर कार्रवाई की मांग की.

Intro:आगर मालवा
-- बुधवार को नगर पालिका कचरा वाहन के चालक व एक कॉलोनी के रहवासियों के बीच कचरा डालने की बात को लेकर विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने जा पहुंचे और कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया। वही सफाई कर्मचारी के अभद्रता को लेकर शहर के सारे सफाई कर्मचारियों एक साथ काम बंद कर अपने वाहन नगर पालिका परिसर में खड़े कर दिए इतना ही नही कुछ कर्मचारियों ने इस घटना से नाराज होकर कचरा नगर पालिका के मुख्य द्वार पर फेंक दिया। वही शहर में भी दिनभर कचरा विभिन्न स्थानों पर पड़ा रहा जिससे शहरवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा।


Body:बता दे कि नगर पालिका की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़िया शहर की विभिन्न कॉलोनियों में घर-घर से कचरा उठाती है। सुबह जब एक कचरा वाहन छावनी क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी में पहुंचा तो यहां कचरा डालने की बात पर एक परिवार का वाहन चालक से झगड़ा हो गया। जैसे-तैसे मामले को अन्य रहवासियों द्वारा शांत किया गया लेकिन वाहन चालक ने स्वयं वाहन की हेडलाइट का कांच फोड़ दिया और अपने अन्य कर्मचारी साथियों को फोन लगाकर नगर पालिका में पहुंच गया यहाँ सभी ने संबंधित रहवासी पर कार्रवाई की मांग की। ऐसे में सीएमओ ने कर्मचारियों को कार्रवाई करने के लिए भरोसा दिलाते हुवे काम पर लौटने की अपील की लेकिन कर्मचारी नही माने और कार्रवाई पर अड़े रहे ऐसे में कर्मचारियों की तरफ से नपा सीएमओ ने कार्रवाई के लिए आवेदन कोतवाली थाने पर दिया।
वही रहवासी भी वाहन चालक की इस हरकत से स्तब्ध रह गए और राजीव गांधी के रहवासियों ने भी संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए कोतवाली थाने पर आवेदन दिया हालांकि शाम तक किसी भी पक्ष पर कोई कार्रवाई नही हो पाई थी।


Conclusion:नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया कि सुबह कचरा गाड़ी के चालक व छावनी के रहवासी के बीच झगड़ा हुआ है इससे कर्मचारी नाराज हो गए और काम बंद कर दिया। कार्रवाई के लिए कोतवाली थाने पर आवेदन दिया है वही कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की गई है।
Last Updated : Nov 28, 2019, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.