आगर-मालवा। जिले के सुसनेर विकासखंड के बडिया गांव में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय संस्कृति का निर्वहन करते हुए मातृ-पितृ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने फरवरी माह में चल रहे विभिन्न प्रकार के डे का बहिष्कार करते हुए माता-पिता का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.
पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी रंगमंच और मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने-माता-पिता का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की, उसके बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बच्चों ने दी.