ETV Bharat / state

इस बाल वैज्ञानिक ने बनाया सेफ इलेक्ट्रिक पोल, जानें कहां से आया था आइडिया - safe electric pole innovation in agar malwa

सोशल मीडिया पर करंट लगने से मौत का वीडियाे देख आगर मालवा के एक बाल वैज्ञानिक ने सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल बना दिया. लोकेश को इंस्पायर अवाॅर्ड मिला है. अब उसे राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा. (safe electric pole innovation in agar malwa)

safe electric pole innovation in agar malwa
आगर मालवा में सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल का अविष्कार
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 1:51 PM IST

आगर मालवा। सोशल मीडिया पर करंट से मौत होने का वीडियाे देखने के बाद एक बाल वैज्ञानिक और कक्षा 11वीं के छात्र लोकेश पाटीदार ने सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल बना दिया. इससे करंट लगते ही न सिर्फ कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी है, बल्कि तुरंत बिजली बंद होकर हर प्रकार का खतरा भी टल जाएगा. छात्र के इस नए अविष्कार को देश की 60 प्रतिभाओं में आठवां स्थान मिला है.

आगर मालवा में सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल का अविष्कार

लोकेश को मिला इंस्पायर अवाॅर्ड
भारत सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग बच्चों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देते हैं. इंस्पायर अवाॅर्ड मानक में कमला सागर स्कूल नलखेड़ा के छात्र लोकेश पाटीदार ने साल 2019-20 में सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल बनाकर अपने आइडिया को प्रस्तुत किया था. लोकेश को 2 दिसंबर 2021 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में इंस्पायर अवाॅर्ड से एनआईएफ के डायरेक्टर डाॅ. विपिन कुमार ने सम्मानित भी किया. लोकेश ने तीन माह के प्रयास में ही सुरक्षित बिजली का पोल बना लिया. (safe electric pole innovation in agar malwa)

राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा सम्मानित
दिल्ली में इंस्पायर अवाॅर्ड मिलने के बाद लाेकेश को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा. उन्हें सकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए जापान जाने का मौका भी मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित नवाचारों को भारत सरकार द्वारा पेटेंट किया जाता है. वैज्ञानिक इसमें संशोधन कर कंपनियों से करार करते हैं. (agar malwa child scientist invention)

मकर संक्रांति का है खगोलीय महत्व, जानें क्या कहते हैं खगोलीय वेधशाला के अधीक्षक

जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाहा ने कहा कि जिले में लगातार विज्ञान की दिशा में बच्चाें द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर कई क्षेत्रों में नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार जिले के बाल वैज्ञानिक ने अवॉर्ड पाया है. लोकेश के स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि लोकेश के प्रतिभा के बारे में पता चलते ही हमने उसे निखारने में उसकी मदद की.

आगर मालवा। सोशल मीडिया पर करंट से मौत होने का वीडियाे देखने के बाद एक बाल वैज्ञानिक और कक्षा 11वीं के छात्र लोकेश पाटीदार ने सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल बना दिया. इससे करंट लगते ही न सिर्फ कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी है, बल्कि तुरंत बिजली बंद होकर हर प्रकार का खतरा भी टल जाएगा. छात्र के इस नए अविष्कार को देश की 60 प्रतिभाओं में आठवां स्थान मिला है.

आगर मालवा में सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल का अविष्कार

लोकेश को मिला इंस्पायर अवाॅर्ड
भारत सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग बच्चों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देते हैं. इंस्पायर अवाॅर्ड मानक में कमला सागर स्कूल नलखेड़ा के छात्र लोकेश पाटीदार ने साल 2019-20 में सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल बनाकर अपने आइडिया को प्रस्तुत किया था. लोकेश को 2 दिसंबर 2021 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में इंस्पायर अवाॅर्ड से एनआईएफ के डायरेक्टर डाॅ. विपिन कुमार ने सम्मानित भी किया. लोकेश ने तीन माह के प्रयास में ही सुरक्षित बिजली का पोल बना लिया. (safe electric pole innovation in agar malwa)

राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा सम्मानित
दिल्ली में इंस्पायर अवाॅर्ड मिलने के बाद लाेकेश को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा. उन्हें सकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए जापान जाने का मौका भी मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित नवाचारों को भारत सरकार द्वारा पेटेंट किया जाता है. वैज्ञानिक इसमें संशोधन कर कंपनियों से करार करते हैं. (agar malwa child scientist invention)

मकर संक्रांति का है खगोलीय महत्व, जानें क्या कहते हैं खगोलीय वेधशाला के अधीक्षक

जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाहा ने कहा कि जिले में लगातार विज्ञान की दिशा में बच्चाें द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर कई क्षेत्रों में नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार जिले के बाल वैज्ञानिक ने अवॉर्ड पाया है. लोकेश के स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि लोकेश के प्रतिभा के बारे में पता चलते ही हमने उसे निखारने में उसकी मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.