आगर मालवा। आगर जिले में बुधवार को पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जे एन कंसोटीया, गो अभयारण्य के संचालक आर के रोकडे के साथ सुसनेर के सालरिया गो अभयारण्य पहुंचे. मुख्य सचिव ने गो अभयारण्य का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मुख्य सचिव जे एन कंसोटीया ने जिला कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा व गो अभयारण्य के उपसंचालक एस व्ही कोसरवाल के साथ अपर गो अभयारण्य में गायों के लिए बनाए गए पशु शेडों व गायों को आहार में दिए जाने वाले भूसे सहित कई अन्य वस्तुओं का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पढ़ें-गौशालाओं में 1.75 रुपए नहीं बल्कि 20 रुपए प्रति गोवंश दिया जा रहा बजटः बोर्ड
गो अभयारण्य परिसर में ही अपर मुख्य सचिव ने पौधरोपण भी किया और गायों की सेवा के लिए तैनात डॉक्टर्स व कर्मचारियों से भी चर्चा की. इस दौरान एसडीएम केएल यादव, पशु चिकित्सालय अधिकारी डॉक्टर योगेश कुंभकार, डॉक्टर आरसी पंवार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. निरीक्षण से पहले अपर मुख्य सचिव ने रेस्टहाउस पर प्रशासनिक अधिकारीयों से भी चर्चा की.