आगर मालवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को आगर जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम कमलनथ आगर पहुंचने के बाद सबसे पहले प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और इसके बाद परेड ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन से खाली हुई आगर मालवा सीट पर कांग्रेस की नजर है. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार आगर मालवा का दौरा कर रहे हैं. सीएम कमलनाथ पूरे मध्यप्रदेश में सबसे पहले 2 लाख रुपए तक का किसानों का कर्ज आज आगर जिले में माफ करेंगे.
यह भी पढ़ें:- बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस में शामिल होने को तैयार- सज्जनसिंह वर्मा
सीएम कमलनाथ अलावा आगर जिले के 480 गांवों में 614 करोड़ 80 लाख की लागत से गांवों में नलजल योजना के जरिए घर-घर तक पानी पहुंचाने की योजना की आधारशिला भी रखेंगे. सीएम उन किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे, जिन पर 1 से 2 लाख रुपए तक का कर्ज बकाया है.