आगर मालवा। शहर के एक शिक्षक अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भी किताबें लिख रहे हैं. शिक्षक की किताबों की हर तरफ सराहना की जा रही है. ये शिक्षक अभी तक गणित विषय की 3 किताबें लिख चुके हैं, जिनका अध्ययन प्रदेशभर के सरकारी और प्रायवेट कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं.
शासकीय मॉडल स्कूल में गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षक नरेंद्र कुल्मी ने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ कॉलेज में पढ़ाई जाने वाली, गणित विषय की 3 किताबें भी लिखी हैं. इन किताबों का मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल ने प्रकाशन किया है. साथ ही यह किताबें कॉलेजों में पढ़ाई जा रही हैं.
नरेंद्र कुल्मी ने अपनी पहली पुस्तक वर्ष 2010 में लिखी थी. वहीं वर्ष 2012 में कुल्मी ने गणित विषय पर उच्च विविक्त गणित नाम की किताब लिखी जो प्रदेश के सरकारी और प्रायवेट कॉलेजों में बीएससी फाइनल सेमेस्टर में यूजीसी के सिलेबस के मुताबिक पढ़ाई जाती है. उन्होंने साल 2015 में एक अन्य किताब वास्तविक विश्लेषण, रेखिक बीज गणित एवं विविक्त गणित लिखी.
वर्ष 2017 में आयोजित उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल में पढ़ाने के इच्छुक शिक्षकों की प्रदेश स्तरीय चयन परीक्षा में भी पूरे आगर जिले में गणित विषय में एक मात्र नरेंद्र कुल्मी ही पास हुये थे. शिक्षक नरेंद्र कुल्मी ने बताया कि उनके द्वारा 3 किताबें लिखी जा चुकी हैं, जिनका अध्ययन प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय कॉलेजों में कराया जाता है अभी वर्तमान में कुछ और पुस्तकें लिखने का उनका उद्देश्य है.