ETV Bharat / state

बीजेपी युवा मोर्चा ने फूंका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला, चीनी सामान का बहिष्कार - भारत और चीन झड़प

चीन सेना द्वारा भारतीय सेना पर किए गए हमले के बाद से देश भर के लोगों में जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर आगर मालवा के लोगों ने विरोध जताते हुए चीनी सामान का बहिष्कार कर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया.

yuva morcha burnt effigy of President Xi Jinping
राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:57 PM IST

आगर मालवा। भारत-चीन सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में 15-16 जून को चीन की सेना और भारतीय सेना में झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जिसको लेकर भारत में जगह-जगह चीनी सामान का बहिष्कार कर जमकर विरोध किया जा रहा है. सरहद पर भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के बाद लोगों में जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में विरोध स्वरूप सुसनेर तहसील के मोडी गांव में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया. इसके बाद यहां मौजूद सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और बीजपी के पदाधिकारियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की और चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ भी ली.

चीन की हरकत से लोगों में उबाल है. लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चीन के हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारी सेनाओं के हाथ बंधे नहीं हैं. समय आने पर सेना मुंहतोड़ जवाब देगी.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चीन द्वारा सीमा का उल्लंघन करने पर आपत्ति जताते हुए चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आग्रह लोगों से किया है. इस अवसर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवकरण मीणा, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला मंत्री डॉक्टर सौरभ जैन, कमल गर्ग, भेरुलाल मीणा, संतराम गुर्जर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लखन सेन, संतोष चौधरी, लाल सिंह भिलाला, जगदीश परमार, अशोक मामा, राहुल मीणा सहित कई लोग उपस्थित रहे.

आगर मालवा। भारत-चीन सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में 15-16 जून को चीन की सेना और भारतीय सेना में झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जिसको लेकर भारत में जगह-जगह चीनी सामान का बहिष्कार कर जमकर विरोध किया जा रहा है. सरहद पर भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के बाद लोगों में जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में विरोध स्वरूप सुसनेर तहसील के मोडी गांव में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया. इसके बाद यहां मौजूद सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और बीजपी के पदाधिकारियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की और चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ भी ली.

चीन की हरकत से लोगों में उबाल है. लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चीन के हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारी सेनाओं के हाथ बंधे नहीं हैं. समय आने पर सेना मुंहतोड़ जवाब देगी.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चीन द्वारा सीमा का उल्लंघन करने पर आपत्ति जताते हुए चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आग्रह लोगों से किया है. इस अवसर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवकरण मीणा, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला मंत्री डॉक्टर सौरभ जैन, कमल गर्ग, भेरुलाल मीणा, संतराम गुर्जर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लखन सेन, संतोष चौधरी, लाल सिंह भिलाला, जगदीश परमार, अशोक मामा, राहुल मीणा सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.