ETV Bharat / state

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने किया गौ अभ्यारण का दौरा, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी - Susner Assembly Constituency

आगर के सालरिया गांव में स्थित एशिया के पहले कामधेनु गौ अभ्यारण का दौरा भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने किया. साथ ही गौ अभ्यारण के अव्यवस्थाएं पाए जाने पर प्रतिनिधिमंडल ने नाराजगी भी जताई.

BJP delegation visits Kamdhenu Gau Sanctuary
कामधेनु गौ अभ्यारण का भाजपा प्रतिनिधि मंडला का किया दौरा
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:23 PM IST

आगर। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आगर जिले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सालरिया गांव में स्थित एसिया के पहले कामधेनु गौ अभ्यारण का दौरा करने पहुंचा. मंडल में शामिल चार विधायक, एक सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने गौ अभ्यारण में अव्यवस्थाएं पाये जाने पर अभ्यारण प्रशासन पर नाराजगी भी जताई.

कामधेनु गौ अभ्यारण का भाजपा प्रतिनिधि मंडला का किया दौरा

प्रतिनिधिमंडल ने गायों को खिलाएं जाने वाला भूसा, उनको उपचार में मिलने वाली दवाईयां, पशु शेडो, पानी पीने की व्यवस्था सहित कई अन्य जगहों का निरीक्षण किया.इस दौरान सभी ने गौ अभ्यारण के उपसंचालक एस व्ही कोसरवाल से गायों की मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. बीमार गायों को देखकर भी नाराजगी जाहिर की.

यहां मौजूद कर्मचारियों ने भी इन सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि उन्हें वेतन भी कम मिल रहा है और समय पर भी नहीं मिलता है. मरने वाली गायों को एक साथ दफनाया जा रहा है.प्रतिनिधिमंडल में शामिल भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा, शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार, उज्जैन दक्षिण विधायक मोहन यादव, सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार और इनके अलावा आगर-शाजापुर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री बंसीलाल गुर्जर थे. इस दौरे में एसडीएम मनीष जैन, गौ अभ्यारण के उपसंचालक तथा पुलिस प्रशासन भी मौजूद था.

आगर। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आगर जिले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सालरिया गांव में स्थित एसिया के पहले कामधेनु गौ अभ्यारण का दौरा करने पहुंचा. मंडल में शामिल चार विधायक, एक सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने गौ अभ्यारण में अव्यवस्थाएं पाये जाने पर अभ्यारण प्रशासन पर नाराजगी भी जताई.

कामधेनु गौ अभ्यारण का भाजपा प्रतिनिधि मंडला का किया दौरा

प्रतिनिधिमंडल ने गायों को खिलाएं जाने वाला भूसा, उनको उपचार में मिलने वाली दवाईयां, पशु शेडो, पानी पीने की व्यवस्था सहित कई अन्य जगहों का निरीक्षण किया.इस दौरान सभी ने गौ अभ्यारण के उपसंचालक एस व्ही कोसरवाल से गायों की मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. बीमार गायों को देखकर भी नाराजगी जाहिर की.

यहां मौजूद कर्मचारियों ने भी इन सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि उन्हें वेतन भी कम मिल रहा है और समय पर भी नहीं मिलता है. मरने वाली गायों को एक साथ दफनाया जा रहा है.प्रतिनिधिमंडल में शामिल भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा, शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार, उज्जैन दक्षिण विधायक मोहन यादव, सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार और इनके अलावा आगर-शाजापुर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री बंसीलाल गुर्जर थे. इस दौरे में एसडीएम मनीष जैन, गौ अभ्यारण के उपसंचालक तथा पुलिस प्रशासन भी मौजूद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.