आगर। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आगर जिले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सालरिया गांव में स्थित एसिया के पहले कामधेनु गौ अभ्यारण का दौरा करने पहुंचा. मंडल में शामिल चार विधायक, एक सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने गौ अभ्यारण में अव्यवस्थाएं पाये जाने पर अभ्यारण प्रशासन पर नाराजगी भी जताई.
प्रतिनिधिमंडल ने गायों को खिलाएं जाने वाला भूसा, उनको उपचार में मिलने वाली दवाईयां, पशु शेडो, पानी पीने की व्यवस्था सहित कई अन्य जगहों का निरीक्षण किया.इस दौरान सभी ने गौ अभ्यारण के उपसंचालक एस व्ही कोसरवाल से गायों की मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. बीमार गायों को देखकर भी नाराजगी जाहिर की.
यहां मौजूद कर्मचारियों ने भी इन सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि उन्हें वेतन भी कम मिल रहा है और समय पर भी नहीं मिलता है. मरने वाली गायों को एक साथ दफनाया जा रहा है.प्रतिनिधिमंडल में शामिल भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा, शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार, उज्जैन दक्षिण विधायक मोहन यादव, सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार और इनके अलावा आगर-शाजापुर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री बंसीलाल गुर्जर थे. इस दौरे में एसडीएम मनीष जैन, गौ अभ्यारण के उपसंचालक तथा पुलिस प्रशासन भी मौजूद था.