ETV Bharat / state

MP के आगर मालवा में बर्ड फ्लू की पुष्टि! एक दिन में 33 कौवों की मौत, जिले के सभी चिकन शॉप एक हफ्ते के लिए बंद - एमपी लेटेस्ट हिन्दी न्यूज

Agar Malwa Bird Flue: प्रदेश के आगर मालवा में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. शहर में एक दिन में 33 कौवों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल था. जांच के लिए सैंपल को भोपाल भेजा गया था जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है. फिलहाल पूरे जिले में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

Bird flu outbreak in Agar Malwa
आगर मालवा में बर्ड फ्लू की आहट
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 5:52 PM IST

आगर मालवा। Agar Malwa Bird Flue: मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद दहशत का माहौल है. बर्ड फ्लू की आशंका अब सच साबित हुई है. नगर पालिका ने मृत कौवों को इकट्ठा कर पशु चिकित्सा विभाग को जांच के लिए दिया था. पशु चिकित्सा विभाग के लैब टेक्नीशियन अंकित जैन ने सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा था, वहीं नगरपालिका द्वारा लगातार मिल रहे मृत कौओं को ढूढ़कर उन्हें जमीन में डंप किया जा रहा है. इधर मंगलवार को भोपाल से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है और जिला प्रशासन से यहां चिकन शॉप्स से मांस की बिक्री पर रोक 8 दिनों के लिए रोक लगा दी है.

Bhopal Suicide Case: जेल गई सूदखोरों की गैंग, गाली-गलौज से तंग आकर परिवार के 4 सदस्यों ने कर लिया था सुसाइड

बर्ड फ्लू की आहट!
आगर मालवा जिला मुख्यालय पर साईं मंदिर और मोती सागर तालाब किनारे स्थित गणेश मंदिर सहित विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में कौवों की मौत हुई है. जिसके बाद जागरूक लोगों ने नगरपालिका को इसकी सूचना दी, आगर नगरपालिका के स्वच्छ्ता निरीक्षक बसंत डूलगज ने पशु चिकित्सा विभाग को एक कौवे का शव विधि पूर्वक पैक करवा कर जांच के लिए सौंपा, जिसे भोपाल लैब भेज दिया गया था. जांच के बाद अब ये आशंका सच साबित हुई है. कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है.

दफनाए जा रहे मृत कौवे

फिलहाल नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगज टीम के साथ लगातार क्षेत्र में कौवों के शव एकत्रित कर रहे हैं और उज्जैन रोड स्थित ट्रेचिंग कंपाउंड में जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना रहे हैं. इनके अनुसार क्षेत्र में अब तक करीब 33 से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है. वहीं कई कौवे मरणासन्न अवस्था मे भी मिल रहे हैं. बता दें की बीते साल भी साईं मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कौवे मृत अवस्था में मिले थे, जिनमें उस दौरान बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई थी.

आगर मालवा। Agar Malwa Bird Flue: मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद दहशत का माहौल है. बर्ड फ्लू की आशंका अब सच साबित हुई है. नगर पालिका ने मृत कौवों को इकट्ठा कर पशु चिकित्सा विभाग को जांच के लिए दिया था. पशु चिकित्सा विभाग के लैब टेक्नीशियन अंकित जैन ने सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा था, वहीं नगरपालिका द्वारा लगातार मिल रहे मृत कौओं को ढूढ़कर उन्हें जमीन में डंप किया जा रहा है. इधर मंगलवार को भोपाल से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है और जिला प्रशासन से यहां चिकन शॉप्स से मांस की बिक्री पर रोक 8 दिनों के लिए रोक लगा दी है.

Bhopal Suicide Case: जेल गई सूदखोरों की गैंग, गाली-गलौज से तंग आकर परिवार के 4 सदस्यों ने कर लिया था सुसाइड

बर्ड फ्लू की आहट!
आगर मालवा जिला मुख्यालय पर साईं मंदिर और मोती सागर तालाब किनारे स्थित गणेश मंदिर सहित विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में कौवों की मौत हुई है. जिसके बाद जागरूक लोगों ने नगरपालिका को इसकी सूचना दी, आगर नगरपालिका के स्वच्छ्ता निरीक्षक बसंत डूलगज ने पशु चिकित्सा विभाग को एक कौवे का शव विधि पूर्वक पैक करवा कर जांच के लिए सौंपा, जिसे भोपाल लैब भेज दिया गया था. जांच के बाद अब ये आशंका सच साबित हुई है. कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है.

दफनाए जा रहे मृत कौवे

फिलहाल नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगज टीम के साथ लगातार क्षेत्र में कौवों के शव एकत्रित कर रहे हैं और उज्जैन रोड स्थित ट्रेचिंग कंपाउंड में जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना रहे हैं. इनके अनुसार क्षेत्र में अब तक करीब 33 से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है. वहीं कई कौवे मरणासन्न अवस्था मे भी मिल रहे हैं. बता दें की बीते साल भी साईं मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कौवे मृत अवस्था में मिले थे, जिनमें उस दौरान बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई थी.

Last Updated : Nov 30, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.