आगर मालवा। जिला मुख्यालय स्थित छावनी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इस बार आईसीआईसीआई बैंक का 32 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कोरोना मरीज को जिला अस्पताल के इसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बाद मरीज के घर और बैंक को सील कर दिया है.
शहर में मिले कोरोना मरीज को कुछ दिन पहले सर्दी-बुखार की शिकायत हुई थी. ऐसे में बैंक कर्मचारी स्वयं ही कोरोना जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचा था, जहां ट्रू नॉट मशीन में जांच के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये कर्मचारी सदर बाजार निवासी है. जिसके चलते प्रशासन ने पूरी गली को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है, जबकि मरीज के पूरे परिवार को जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. जिले में अब तक 19 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें से 2 की मौत चुकी है, जबकि 14 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और तीन मरीज उपचाररत हैं.