आगर। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के खेतों पर जाकर खरीफ की फसलों का निरीक्षण किया है. इस दौरान उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि आरपी कनेरिया, अनुविभागीय कृषि अधिकारी केआर सालमी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी एलएन जाटव ने कृषकों के खेतों का संयुक्त रुप से भ्रमण किया. अधिकारी परसुखेडी, कुण्डला, कानड़, सुतडा, बडभुंजी होते हुए विकासखण्ड नलखेडा के ग्राम बाईगांव, कोहडिया, पचलाना, पिलवास पहुंचे, यहां की फसलों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने कहा कि फसलें बहुत ही अच्छी हैं. कहीं भी कीट का प्रकोप नहीं देखा गया है.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने किसानों को सलाह दी है कि जमीन नमी को संरक्षित करने के लिए कुल्पा/डोरा चलाएं एवं सोयाबीन फसलों में कीट दिखाई देने पर कीटनाशक का छिड़काव करें. कृषि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र के कृषि वैज्ञानिक, कृषि विकास अधिकारी एवं क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें.