आगर मालवा। कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस को मात देने में लगे सभी योद्धा चिकित्सक सतर्कता और सावधानी बरतते हुए खुद को सुरक्षित रखकर अपना कार्य करें. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, इसलिए सभी ड्यूटी के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करें.
कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा और सेवा में लगे सभी योद्धा सुरक्षित रहेेंगे, तो जिले की जनता भी अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगी. वायरस से डरने की नहीं बल्कि सावधानी रखने की आवश्यकता है.
कलेक्टर ने कहा कि जिला सेकेंड स्टेज पर है. सभी चिकित्सकं प्रोटोकॉल अनुसार अपने दायित्व का निर्वहन करें. जिले में सर्विलांस टीम द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्टिंग की जा रही है.
चिन्हित मरीजों की सूची एमएमयू टीम के नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करें. जिससे सर्वे में चिन्हित हाई रिस्क मरीजों को आइसोलेट किया जाए और सामान्य मरीजों को होम आइसोलेशन में परिवार के अन्य सदस्यों से दूर 14 दिन रखने की सलाह दी जाए.
सर्विलांस टीम द्वारा हाई रिस्क मरीजों की सूची प्रतिदिन आरआरटी टीम को प्रस्तुत करें ताकि हाईरिस्क मरीजों के तत्काल सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जा सकें. साथ ही हाई रिस्क मरीज की पूरी हिस्ट्री निकाली जाए कि वह किस-किस व्यक्ति के सम्पर्क में आया है.