आगर मालवा। जिले के सुसनेर विधानसभा के पायली गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां रह रहे 15 परिवारों को प्रशासन ने राहत सामग्री बांटी. तहसीलदार ओशीन विक्टर ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ पायली पहुंचकर इन परिवारों को बिस्किट, ओआरएस के पाउच सहित कई अन्य वस्तुएं क्वारंटाइन किए गए परिवारों को उपलब्ध कराई. जिससे इस भीषण गर्मी से भी बचाव किया जा सके.
दरअसल, कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान इन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस लिए उन्हें आवश्यक चीजें प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं. बता दें कि, इससे पहले भी पंचायत सचिव ने भी क्वारंटाइन किए गए परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट बांटे थे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.