ETV Bharat / state

ट्रक कटिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 5 लाख का सामान बरामद - जीरापुर भोपाल मार्ग पर ट्रक कंटिग

विगत कुछ दिनों से जिले के सुसनेर क्षेत्र से गुजरने वाले इंदौर कोटा राजमार्ग पर व जीरापुर भोपाल मार्ग पर ट्रक कंटिग की वारदातें बढ़ती जा रही थी. इस मामले में गुरुवार को सुसनेर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.

6-accused-arrested-in-truck-cutting-case-recovered-goods-worth-5-lakh-from-the-accused
ट्रक कटिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:23 PM IST

आगर मालवा। विगत कुछ दिनों से जिले के सुसनेर क्षेत्र से गुजरने वाले इंदौर कोटा राजमार्ग व जीरापुर भोपाल मार्ग पर ट्रक कंटिग की वारदातें बढ़ती जा रही थी. मामले में गुरुवार को सुसनेर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. गुरुवार की शाम को पुलिस ने बताया कि, ट्रक कटिंग के 3 मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 लाख का सामान जब्त किया गया है.

बता दें कि, 3 अलग-अलग ट्रक कटिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को सुसनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए की कीमत का सामान भी जब्त किया गया है. पकड़े गए सारे आरोपी मोहन बडोदिया तहसील के कर्जर ग्राम के निवासी हैं.

ट्रक कटिंग के मामले में फरीयादी हारून खां, निवासी सालाहेरी मेवात हरियाणा के द्वारा 24 फरवरी 2020 को शिकायत दर्ज कराई थी. 17 जुलाई 2020 को राजस्थान के राजेन्द्र प्रसाद तथा 21 सितम्बर 2020 को पंजाब के निवासी काबल सिंह ने ट्रक कटिंग की घटना में लाखों रुपये का सामान चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाने पर दर्ज कराई थी.

शिकायत मिलने के बाद एसपी द्वारा एक दल गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान की शुरूआत की गई. टीम के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत करजू निवासी सुभाष, पंकज, संजु, तेज सिंह और पंकज को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 5 लाख रुपए की कीमत का सामान भी पुलिस ने जब्त किया है.

ट्रक कटिंग के मामले में पकड़े गए 6 आरोपियों से पुलिस ने 4 गठान कंबल, 8 कार्टून जुत्ते- चप्पल, 5 कार्टून संतूर साबुन, 10 कार्टून फिलिप्स बल्ब, 2 मोटर साइकिल व ट्रक कटिंग के औजार जब्त किए हैं. इस प्रकार से कुल 5 लाख की कीमत का सामान आरोपियों से जब्त किया गया है.

आगर मालवा। विगत कुछ दिनों से जिले के सुसनेर क्षेत्र से गुजरने वाले इंदौर कोटा राजमार्ग व जीरापुर भोपाल मार्ग पर ट्रक कंटिग की वारदातें बढ़ती जा रही थी. मामले में गुरुवार को सुसनेर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. गुरुवार की शाम को पुलिस ने बताया कि, ट्रक कटिंग के 3 मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 लाख का सामान जब्त किया गया है.

बता दें कि, 3 अलग-अलग ट्रक कटिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को सुसनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए की कीमत का सामान भी जब्त किया गया है. पकड़े गए सारे आरोपी मोहन बडोदिया तहसील के कर्जर ग्राम के निवासी हैं.

ट्रक कटिंग के मामले में फरीयादी हारून खां, निवासी सालाहेरी मेवात हरियाणा के द्वारा 24 फरवरी 2020 को शिकायत दर्ज कराई थी. 17 जुलाई 2020 को राजस्थान के राजेन्द्र प्रसाद तथा 21 सितम्बर 2020 को पंजाब के निवासी काबल सिंह ने ट्रक कटिंग की घटना में लाखों रुपये का सामान चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाने पर दर्ज कराई थी.

शिकायत मिलने के बाद एसपी द्वारा एक दल गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान की शुरूआत की गई. टीम के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत करजू निवासी सुभाष, पंकज, संजु, तेज सिंह और पंकज को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 5 लाख रुपए की कीमत का सामान भी पुलिस ने जब्त किया है.

ट्रक कटिंग के मामले में पकड़े गए 6 आरोपियों से पुलिस ने 4 गठान कंबल, 8 कार्टून जुत्ते- चप्पल, 5 कार्टून संतूर साबुन, 10 कार्टून फिलिप्स बल्ब, 2 मोटर साइकिल व ट्रक कटिंग के औजार जब्त किए हैं. इस प्रकार से कुल 5 लाख की कीमत का सामान आरोपियों से जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.