ETV Bharat / state

पांचवीं और आठवीं प्री-बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक, बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 5:30 PM IST

जिले सुसनेर में कक्षा 5वीं और 8वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होकर फोटो कॉपी की दुकानों पर खुले आम बिक रहे हैं. खास बात ये है कि दूसरी तरफ बच्चों की 3 फरवरी से परीक्षा चल रही हैं. जो 8 फरवरी तक चलेगी.

5th and 8th pre board paper leaked
5वीं और 8वीं प्री बोर्ड के पेपर लीक

आगर-मालवा । मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जिले सुसनेर में कक्षा 5वीं और 8वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होकर फोटो कॉपी की दुकानों पर खुले आम बिक रहे हैं. खास बात ये है कि शिक्षा विभाग इस बात से बेखबर है. लिहाजा बच्चों के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है.

5वीं और 8वीं प्री बोर्ड के पेपर लीक


राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा पेपर सेट करके ई-मेल और वाट्सऐप के जरिये जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए थे और जिला शिक्षा अधिकारी से बीआरसी के जरिये ये पेपर सम्बंधित जनशिक्षकों और स्कूलों के शिक्षकों तक पहुंचाए गए. स्कूल के शिक्षकों को अपनी मौजूदगी में फोटोकॉपी की दुकान पर खड़े होकर इन पेपर की कॉपियां निकालकर परीक्षाएं आयोजित करना थी. परीक्षाएं शुरू भी हो गई. 3 फरवरी से 8 फरवरी तक ये परीक्षाएं चलेगी. हैरानी की बात ये है कि शिक्षा विभाग के किसी जिम्मेदार ने इन पेपरों को फोटोकॉपी संचालक को बेच दिये. जिसके बाद ये प्रश्नपत्र खुलेआम बिक रहे हैं.


जो परीक्षाएं 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित की जा रही हैं. उनके प्रश्न पत्र भी पहले से ही फोटो कॉपी की दुकानों पर बिक रहे हैं. ऐसे में इस प्री-बोर्ड की परीक्षा की गुणवत्ता तो सवालों के घेरे में है ही, साथ ही शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे हो रहे हैं.


जब इस बारे में बीआरसी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह से पेपर लीक होने का मामला गलत है. जिस भी अधिकारी ने ये किया है उस पर कार्रवाई होगी, लेकिन सवाल उठता है कि कार्रवाई जब होगी तब होगी पर बच्चों के भविष्य के खिलवाड़ का जिम्मेदार कौन है ?

आगर-मालवा । मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जिले सुसनेर में कक्षा 5वीं और 8वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होकर फोटो कॉपी की दुकानों पर खुले आम बिक रहे हैं. खास बात ये है कि शिक्षा विभाग इस बात से बेखबर है. लिहाजा बच्चों के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है.

5वीं और 8वीं प्री बोर्ड के पेपर लीक


राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा पेपर सेट करके ई-मेल और वाट्सऐप के जरिये जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए थे और जिला शिक्षा अधिकारी से बीआरसी के जरिये ये पेपर सम्बंधित जनशिक्षकों और स्कूलों के शिक्षकों तक पहुंचाए गए. स्कूल के शिक्षकों को अपनी मौजूदगी में फोटोकॉपी की दुकान पर खड़े होकर इन पेपर की कॉपियां निकालकर परीक्षाएं आयोजित करना थी. परीक्षाएं शुरू भी हो गई. 3 फरवरी से 8 फरवरी तक ये परीक्षाएं चलेगी. हैरानी की बात ये है कि शिक्षा विभाग के किसी जिम्मेदार ने इन पेपरों को फोटोकॉपी संचालक को बेच दिये. जिसके बाद ये प्रश्नपत्र खुलेआम बिक रहे हैं.


जो परीक्षाएं 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित की जा रही हैं. उनके प्रश्न पत्र भी पहले से ही फोटो कॉपी की दुकानों पर बिक रहे हैं. ऐसे में इस प्री-बोर्ड की परीक्षा की गुणवत्ता तो सवालों के घेरे में है ही, साथ ही शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे हो रहे हैं.


जब इस बारे में बीआरसी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह से पेपर लीक होने का मामला गलत है. जिस भी अधिकारी ने ये किया है उस पर कार्रवाई होगी, लेकिन सवाल उठता है कि कार्रवाई जब होगी तब होगी पर बच्चों के भविष्य के खिलवाड़ का जिम्मेदार कौन है ?

Intro:आगर-मालवा। प्रदेश सरकार बच्चों में प्राथमिक और मिडील स्तर की शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है, लेकिन राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा 3 से 8 फरवरी तक आयोजित की जा रही कक्षा 5 वीं और 8 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होकर जिलें के सुसनेर में सड़को के किनारे लगी फोटो कापीयों की दुकानो पर खुले आम बिक रहे है। जो सरासर शिक्षा की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रहे है।Body:राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा आयोजित इन प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा पेपर सेट करके ई-मेल और वाट्सएप के जरीये जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए। और जिला शिक्षा अधिकारी से बीआरसी के जरीये ये पेपर सम्बंधित जनशिक्षकों और स्कूलों के शिक्षको तक पहुंचाए गए। स्कूल के शिक्षकों को अपनी मौजूदगी में फोटोकापी की दुकान पर खडे होकर इन पेपर की कापीया निकालकर परीक्षाएं आयोजित करना थी। परीक्षाएं शुरू भी हो गई। किन्तु शिक्षा विभाग के किसी जिम्मैदार ने इन पेपरों को फोटाकापी संचालक को बेच दिये जिसके बाद ये प्रश्नपत्र खुलेआम बिक रहे है।Conclusion:जो परीक्षाएं 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित कि जा रही है। उनके प्रश्न पत्र भी पहले से ही फोटो कापीयों की दुकानो पर बिक रहे है। ऐसे में इस प्री-बोर्ड की परीक्षा की गुणवत्ता तो सवालों के घेरे में है ही साथ ही शिक्षा विभाग के जिम्मैदारों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे हो रहे है।
इस सम्बंध में प्रश्नपत्रों के साथ ईटीवी भारत ने बीआरसी के एल मालवीय से सवाल पुछे तो उन्होने कहां कि इस तरह से पेपरो का लीक होना गलत है। मामले की जांच की जाएगी।

विजुअल- फोटो कापी की दुकान पर बिक रहे लीक हुएं पेपर, स्कूल में परीक्षा देते हुएं बच्चे, इस तरह से मिल रहे हे पेपर।

बाईट- के एल मालवीय, बीआरसी, सुसनेर।
Last Updated : Feb 4, 2020, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.