आगर। जिले में चोरी की वारदातें दिनोदिन बढ़ती ही जा रही हैं. नलखेड़ा में एसबीआई बैंक के अंदर एक ग्रामीण के बैग को ब्लेड से काटकर 40 हजार रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी है.
बिसनी गांव का रहने वाला राम सिंह नलखेड़ा स्थित एसबीआई बैंक से 90 हजार रुपये निकालकर पासबुक में एंट्री करवाने के लिए दूसरे काउंटर पर खड़ा था. राम सिंह 50 हजार रुपये अपने पॉकेट मे और 40 हजार बैग में रख लिए थे. इस दौरान एक युवक बड़े ही चालाकी से राम सिंह का बैग ब्लेड से काटकर 40 हजार रुपये निकाल लिए.
मामले की सूचना पर एएसपी प्रदीप पटेल और एसडीओपी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी चेक करने के बाद पूरा घटनाक्रम सामने आ गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बता दे बीतें दिनों नलखेड़ा में एक ग्रामीण के ऊपर गंदगी फेंककर हजारों रुपये लेकर भाग निकले थे. वहीं आगर में भी एक युवक के पास से 1 लाख 24 हजार रुपये लेकर भाग निकले थे. सभी मामलों मर आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है.