ETV Bharat / state

2539 अभ्यर्थियों को चयन के 11 माह बाद भी नहीं मिली नियुक्ति, कोर्ट के आदेश का भी नहीं हुआ असर - पीएससी में चयन बाद भी नियुक्ति नही

एमपीपीएससी में चयनित होने के 11 माह बाद भी नियुक्ति के लिए 2539 सहायक प्राध्यापक भटक रहे हैं. हाई कोर्ट के आदेश का भी सरकार पर कोई असर नहीं हुआ. जिससे परेशान चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

2539 assistant professor waiting for appointment in MP
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:23 PM IST

आगर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2017-18 में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें चयनित 2539 परिक्षार्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली. जिससे परेशान सहायक प्राध्यापक संघ के सदस्यों ने सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द नियुक्ति करवाए जाने की मांग की.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद भी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. परीक्षा पास करने के बाद सहायक प्राध्यापकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी कराया जा चुका है. उसके बाद भी शासन कॉलेजों में रिक्त पड़े पदों पर इनकी नियुक्ति नहीं कर रहा है.

2539 अभ्यर्थियों को चयन के 11 माह बाद भी नहीं मिली नियुक्ति, कोर्ट के आदेश का भी नहीं हुआ असर
सहायक प्राध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेश बंसिया ने बताया कि साल 2017-18 में एमपीपीएससी ने परीक्षा आयोजित कराई थी. जिसमें पूरे प्रदेश से 2539 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. उसके बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करवाया गया था, लेकिन उसके बाद भी सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं की गई.सरकार के इस रवैये से परेशान होकर मध्यप्रदेश पीएससी में चयनित अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 17 जून 2019 को 15 दिनों के अंदर चयनित अभ्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराने व उन्हें नियुक्ति देने का आदेश उच्च शिक्षा विभाग को दिया था. इसके बावजूद असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं की गई.जिसके चलते चयनित अभ्यार्थी पिछले 11 माह से परेशान हैं, पीएससी चयनित अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम पहले भी कई ज्ञापन दे चुके हैं, पर आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला. चयनित सहायक प्राध्यापक संघ ने विधायक को ज्ञापन देकर यथाशीघ्र नियुक्ति दिलाने की मांग की है. इस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा कर जल्द ही नियुक्ति करवाए जाने का प्रयास करेंगे.

आगर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2017-18 में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें चयनित 2539 परिक्षार्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली. जिससे परेशान सहायक प्राध्यापक संघ के सदस्यों ने सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द नियुक्ति करवाए जाने की मांग की.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद भी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. परीक्षा पास करने के बाद सहायक प्राध्यापकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी कराया जा चुका है. उसके बाद भी शासन कॉलेजों में रिक्त पड़े पदों पर इनकी नियुक्ति नहीं कर रहा है.

2539 अभ्यर्थियों को चयन के 11 माह बाद भी नहीं मिली नियुक्ति, कोर्ट के आदेश का भी नहीं हुआ असर
सहायक प्राध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेश बंसिया ने बताया कि साल 2017-18 में एमपीपीएससी ने परीक्षा आयोजित कराई थी. जिसमें पूरे प्रदेश से 2539 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. उसके बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करवाया गया था, लेकिन उसके बाद भी सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं की गई.सरकार के इस रवैये से परेशान होकर मध्यप्रदेश पीएससी में चयनित अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 17 जून 2019 को 15 दिनों के अंदर चयनित अभ्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराने व उन्हें नियुक्ति देने का आदेश उच्च शिक्षा विभाग को दिया था. इसके बावजूद असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं की गई.जिसके चलते चयनित अभ्यार्थी पिछले 11 माह से परेशान हैं, पीएससी चयनित अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम पहले भी कई ज्ञापन दे चुके हैं, पर आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला. चयनित सहायक प्राध्यापक संघ ने विधायक को ज्ञापन देकर यथाशीघ्र नियुक्ति दिलाने की मांग की है. इस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा कर जल्द ही नियुक्ति करवाए जाने का प्रयास करेंगे.
Intro:आगर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (psc) की परीक्षा पास करने के बाद भी चयनित सहायक प्राध्यापको की नियुक्ति शासन द्वारा सरकारी कॉलेजों में नहीं की जा रही है परीक्षा देने के बाद उक्त सहायक प्राध्यापके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हुए भी हो चुका है उसके बाद भी शासन सरकारी कालेजों में रिक्त पड़े पदों पर इनकी नियुक्ति नहीं कर रहा है ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसरों के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है रविवार को आगर जिले के नव चयनित सहायक प्राध्यापक संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह को सौंपकर जल्द से जल्द शासन द्वारा सरकारी कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति करवाए जाने की मांग की है।Body:नव चयनित सहायक प्राध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेश बंसिया ने बताया कि सत्र 2017- 18 में पीएससी की परीक्षा शासन द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें पूरे प्रदेश के 2539 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था उसके पश्चात इन सभी चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करवाया गया लेकिन उसके बाद भी सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं की गई इससे परेशान होकर मध्यप्रदेश पीएससी चयनित प्राध्यापक संघ ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी जिस पर सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने 17 जून 2019 को यह निर्णय दिया था कि 15 दिवस की अवधि में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सूची उपलब्ध कराए व नियुक्ति की जाने की बात उच्च शिक्षा विभाग से कही थी लेकिन उसके बाद भी आज दिनांक तक असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं की गई है इसलिए चयनित होने के बावजूद भी असिस्टेंट प्रोफेसर पिछले 11 माह से मानसिक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक को ने इस संबंध में पहले भी कई ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मांग की लेकिन सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला। विधायक को ज्ञापन सोपते समय शासकीय महाविद्यालय आगर, जीरापुर, सुसनेर व नलखेड़ा के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर गोविंद पाटीदार, हंसराज पाटीदार, शाहीन खान, कीर्ति भारद्वाज, सौरभ गुर्जर, स्मिता सुखवाह, निर्मला सुखवाह, गोवर्धन रावल, लाखनसिंह सुखवाह मौजूद थेConclusion:नव चयनित सहायक प्राध्यापक संघ ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर यथाशीघ्र सरकारी कालेजों में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। इस पर विधायक विक्रम सिंह राणा ने सहायक प्राध्यापकों को आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा कर जल्द ही नियुक्ति करवाए जाने के लिये प्रयास करेंगे।

विजुअल व फ़ोटो-
विधायक राणा को ज्ञापन सोपते हुवे नवचयनित प्राध्यापक संघ।

विधायक राणा को समस्या से अवगत कराते हुवे संघ।

बाईट- डॉक्टर महेश बंसिया,
जिला अध्यक्ष नवचयनित प्राध्यापक संघ आगर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.