भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 99 रनों से मैच जीतकर सीरीज में जीत ली है. भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है. इस मैच में भारत ने 399 रन पहले खेलते हुए बनाए. 400 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए लिए थे. तभी मैच में बारिश ने दस्तक दी और बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम (DLS) लागू हुआ. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 217 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया.
भारत की पारी - 399/5
भारत के लिए पारी की शुरुआत रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने की. भारत को पहला झटका चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ के रुप में लगा. रुतुराज 8 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड क शिकार बने. इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अपनी धाकेदार शतकीय पारियों के चलते टीम का स्कोर 200 के पार पहुचाया. अय्यर ने 105 और गिल ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दोनों के अलावा केएल राहुल ने 52 और सूर्यकुमार यादव ने 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में भारत के सभी बल्लेबाजों ने कुल 18 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी - 217
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में मैथ्यू शॉर्ट और डेविड वॉर्नर पारी की शुरुआत करने के लिए आए. ऑस्ट्रेलियो को पारी के दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने दोहरे झटके दिए. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को 8 रन के निजी स्कोर पर अश्विन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को शून्य के स्कोर पर शुभमनग गिल के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद मार्नस लाबुशेन 17 रन, डेविड वार्नर 53 रन, जोश इंग्लिस 6 रन, एलेक्स कैरी 14 रन, कैमरून ग्रीन 19 रन , सीन एबॉट 45 रन, एडम ज़म्पा 5 रन, जोश हेज़लवुड 23 रन, बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 217 रनों पर ढेर कर दिया और 99 रनों से मैच जीत लिया. भारत की ओर से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट हासिल किए. इस सीरीज को भारत ने जीत लिया है. तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है.