ETV Bharat / sitara

बेडरूम से बड़ी है मलाइका अरोड़ा के जूतों और कपड़ों की अलमारी, फैंस ने पूछा दुकान कब खोली - malaika shoe dress collection

अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (malaika arora shares wardrobe photos) की जूतों और कपड़ों की अलमारी उनके बेडरूम से भी बड़ी है. हाल ही में उन्होंने अपनी वॉडरोब की झलक दिखाई है. इस पर उनके फैंस ऐसे ऐसे सवाल कर रहे हैं कि एक्ट्रेस के लिए जवाब देना भारी पड़ रहा है.

Malaika arora instagram latest pic
मलाइका अरोड़ा की वॉडरोब फोटो वायरल
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 6:53 PM IST

भोपाल। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा स्टाइलिश दीवा हैं. उनकी फिटनेस और फैशन सेंस हर (malaika arora shares wardrobe photo) किसी को उनका दीवाना बनाए हुए है. वो अपने स्टाइल के साथ किसी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करती हैं और अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी जूतों और कपड़ों की अलमारी चर्चा का विषय बनी हुई है. वायरल फोटो में मलाइका एक कमरे में बैठी हुईं हैं और पीछे ढेर सारे ब्रांड किस्म के जूते रखे हुए हैं. इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने लाइक्स और (Malaika fans funny reactions) कमेंट्स की बौछार कर दी.

फैंस ने की कमेंट्स की बौछार

कॉलमनिस्ट नम्रता जकारिया ने इस फोटो को शेयर किया है, उन्होंने लिखा, यह एक औसत व्यक्ति के बेडरूम जितना बड़ा है, यह जितना बड़ा है उतना ही शांत कमरा है. इसमें मलाइका फर्श पर बैठी हैं जिसमें पीछे जूतों की रैक है, पीछे खिड़की से रोशनी अंदर आ रही है जिसमें उनका ड्रेसिंग टेबल साफ नजर आ रहा है. मलाइका ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को दिल के इमोजी के साथ शेयर किया है. जुतों और कपड़े की अलमारी के इतने बड़े कमरे को देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक फैन ने (fans funny reactions) मलाइका से पूछ कि जूतों की दुकान कब खोली है.

सलमान खान-प्रज्ञा जायसवाल का लव ट्रैक 'मैं चला' का प्रोमो रिलीज, जानें कब रिलीज होगा सॉन्ग

बेटे के साथ वक्त बिना रही हैं एक्ट्रेस

अभिनेत्री इस समय विदेश से लौटे अपने बेटे अरहान खान के साथ समय बिता रही हैं, मां-बेटे की जोड़ी को हाल ही में उनके डॉगी कैस्पर के साथ कॉफी आउट करते हुए दिखाई दी थी. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका को रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 में जज के रूप में देखा गया था. इन दिनों एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलशेनशिप को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं.

भोपाल। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा स्टाइलिश दीवा हैं. उनकी फिटनेस और फैशन सेंस हर (malaika arora shares wardrobe photo) किसी को उनका दीवाना बनाए हुए है. वो अपने स्टाइल के साथ किसी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करती हैं और अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी जूतों और कपड़ों की अलमारी चर्चा का विषय बनी हुई है. वायरल फोटो में मलाइका एक कमरे में बैठी हुईं हैं और पीछे ढेर सारे ब्रांड किस्म के जूते रखे हुए हैं. इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने लाइक्स और (Malaika fans funny reactions) कमेंट्स की बौछार कर दी.

फैंस ने की कमेंट्स की बौछार

कॉलमनिस्ट नम्रता जकारिया ने इस फोटो को शेयर किया है, उन्होंने लिखा, यह एक औसत व्यक्ति के बेडरूम जितना बड़ा है, यह जितना बड़ा है उतना ही शांत कमरा है. इसमें मलाइका फर्श पर बैठी हैं जिसमें पीछे जूतों की रैक है, पीछे खिड़की से रोशनी अंदर आ रही है जिसमें उनका ड्रेसिंग टेबल साफ नजर आ रहा है. मलाइका ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को दिल के इमोजी के साथ शेयर किया है. जुतों और कपड़े की अलमारी के इतने बड़े कमरे को देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक फैन ने (fans funny reactions) मलाइका से पूछ कि जूतों की दुकान कब खोली है.

सलमान खान-प्रज्ञा जायसवाल का लव ट्रैक 'मैं चला' का प्रोमो रिलीज, जानें कब रिलीज होगा सॉन्ग

बेटे के साथ वक्त बिना रही हैं एक्ट्रेस

अभिनेत्री इस समय विदेश से लौटे अपने बेटे अरहान खान के साथ समय बिता रही हैं, मां-बेटे की जोड़ी को हाल ही में उनके डॉगी कैस्पर के साथ कॉफी आउट करते हुए दिखाई दी थी. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका को रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 में जज के रूप में देखा गया था. इन दिनों एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलशेनशिप को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.