इंदौर। पुलिस के कई अभियानों के बाबजूद शहर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट को चोरों ने निशाना बनाया और अपार्टमेंट में मौजूद कई फ्लैट्स के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने फ्लैट के लोगों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट में चोरों ने जमकर आतंक मचाया और बिल्डिंग के हर फ्लोर पर मौजूद फ्लैट को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बदमाशों ने चोरी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया है. जिस समय चोरों ने अपार्टमेंट को निशाना बनाया उस समय मल्टी के कई लोग अपने फ्लैटों पर ताला लगाकर ऑफिस निकल गए थे. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने ताले तोड़कर कीमती सामान समेटकर ले उड़े.
अब देखना होगा कि पुलिस वाकई आरोपियों को गिरफ्तार कर लोगों की चोरी हुई ज्वैलरी और नगदी वापल लौटा पाएंगी या फिर जांच का हवाला देकर लोगों का झूठा दिलासा दे पाएंगी.