ETV Bharat / jagte-raho

'शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' पुलिस ने आरोपियों से लगवाए नारे

छतरपुर की बिजावर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बेच रहे आरोपियों के पास से 130 लीटर कच्ची शराब बरामद की है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों से शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगवाए.

Police seized 130 liters of illegal raw liquor
130 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:53 PM IST

छतरपुर। बिजावर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद किया है. साथ ही तीन आरोपियों को पुलिस ने 70 लीटर कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा है और दूसरी जगह से 60 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी को भी पकड़ा है. इस तरह पुलिस ने दोनों मामलों में 130 लीटर कच्ची शराब और एक बाइक जब्त की है.

130 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त

शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के लगवाए नारे

बिजावर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 6 आरोपियों में से 3 आरोपियों को दबोच लिया, जबकि तीन आरोपी फरार हैं. इस दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों का पूरे शहर में जुलूस निकाला और शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगवाए. फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

छतरपुर। बिजावर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद किया है. साथ ही तीन आरोपियों को पुलिस ने 70 लीटर कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा है और दूसरी जगह से 60 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी को भी पकड़ा है. इस तरह पुलिस ने दोनों मामलों में 130 लीटर कच्ची शराब और एक बाइक जब्त की है.

130 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त

शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के लगवाए नारे

बिजावर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 6 आरोपियों में से 3 आरोपियों को दबोच लिया, जबकि तीन आरोपी फरार हैं. इस दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों का पूरे शहर में जुलूस निकाला और शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगवाए. फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

Intro:बिजावर

अबैध शराब के 2 अलग-अलग मामले में पुलिस ने जप्त की 130 लीटर कच्ची शराब,आरोपियों का निकल जुलूस,

बिजावर पुलिस ने दाे अलग अलग जगह से बडी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है पुलिस के अनुसार तीन आराेपियाें काे जगदीश सिसोदिया पिता राम सहाय उम्र 35, महेश सिसौदिया पिता श्याम लाल उम्र 45 , दौलत प्रजापति पिता हजारी 60 वर्ष ये तीनों से 70 लीटर कच्ची शराब बैचते हुये पकड़ा गया जबकि शराब के तीन खरीददार भागने में कामयाब रहे! एक और अन्य मामले में नयाताल राेड पर 60 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी लकी पिता याक़ूब खाँन को पकड़ा है दाेनाें ही मामलाें में चार आराेपीयाें से लगभग 130 लीटर कच्ची शराब,एक वाईक जब्त की है जबकि तीन आराेपी फरार हैं पुलिस ने चाराें आराेपियाें का पुरे नगर में जुलुस निकाला और आराेपियाें से शराब बेचना पाप है पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगवाये ! आरोपियों के विरुध्द 34-2आबकारी एक्ट के तहत न्यालय में पेश किया कहा से उन्हें जेल भेज दिया ! पुलिस की इस कार्यवाई में मनीष मिश्रा थाना प्रभारी , एम डी साहू ए एस आई , रज्जन पांडेय, राजबहादुर सिंह शामिल रहे

बाईट-1- मनीष मिश्रा ( थाना प्रभारी बिजावर)

mp_chr_01_abaidh_sharab_julus_mpc10030Body:बिजावर

अबैध शराब के 2 अलग-अलग मामले में पुलिस ने जप्त की 130 लीटर कच्ची शराब,आरोपियों का निकल जुलूस,

बिजावर पुलिस ने दाे अलग अलग जगह से बडी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है पुलिस के अनुसार तीन आराेपियाें काे जगदीश सिसोदिया पिता राम सहाय उम्र 35, महेश सिसौदिया पिता श्याम लाल उम्र 45 , दौलत प्रजापति पिता हजारी 60 वर्ष ये तीनों से 70 लीटर कच्ची शराब बैचते हुये पकड़ा गया जबकि शराब के तीन खरीददार भागने में कामयाब रहे! एक और अन्य मामले में नयाताल राेड पर 60 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी लकी पिता याक़ूब खाँन को पकड़ा है दाेनाें ही मामलाें में चार आराेपीयाें से लगभग 130 लीटर कच्ची शराब,एक वाईक जब्त की है जबकि तीन आराेपी फरार हैं पुलिस ने चाराें आराेपियाें का पुरे नगर में जुलुस निकाला और आराेपियाें से शराब बेचना पाप है पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगवाये ! आरोपियों के विरुध्द 34-2आबकारी एक्ट के तहत न्यालय में पेश किया कहा से उन्हें जेल भेज दिया ! पुलिस की इस कार्यवाई में मनीष मिश्रा थाना प्रभारी , एम डी साहू ए एस आई , रज्जन पांडेय, राजबहादुर सिंह शामिल रहे

बाईट-1- मनीष मिश्रा ( थाना प्रभारी बिजावर)

mp_chr_01_abaidh_sharab_julus_mpc10030Conclusion:बिजावर

अबैध शराब के 2 अलग-अलग मामले में पुलिस ने जप्त की 130 लीटर कच्ची शराब,आरोपियों का निकल जुलूस,

बिजावर पुलिस ने दाे अलग अलग जगह से बडी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है पुलिस के अनुसार तीन आराेपियाें काे जगदीश सिसोदिया पिता राम सहाय उम्र 35, महेश सिसौदिया पिता श्याम लाल उम्र 45 , दौलत प्रजापति पिता हजारी 60 वर्ष ये तीनों से 70 लीटर कच्ची शराब बैचते हुये पकड़ा गया जबकि शराब के तीन खरीददार भागने में कामयाब रहे! एक और अन्य मामले में नयाताल राेड पर 60 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी लकी पिता याक़ूब खाँन को पकड़ा है दाेनाें ही मामलाें में चार आराेपीयाें से लगभग 130 लीटर कच्ची शराब,एक वाईक जब्त की है जबकि तीन आराेपी फरार हैं पुलिस ने चाराें आराेपियाें का पुरे नगर में जुलुस निकाला और आराेपियाें से शराब बेचना पाप है पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगवाये ! आरोपियों के विरुध्द 34-2आबकारी एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया वहाँ से उन्हें जेल भेज दिया ! पुलिस की इस कार्यवाई में मनीष मिश्रा थाना प्रभारी , एम डी साहू ए एस आई , रज्जन पांडेय, राजबहादुर सिंह शामिल रहे

बाईट-1- मनीष मिश्रा ( थाना प्रभारी बिजावर)

mp_chr_01_abaidh_sharab_julus_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.