रीवा। सिमरिया थाना क्षेत्र में जहर खाने से नवविवाहिता की मौत हो गई. वहीं इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. तो वहीं ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
महिला की शादी मई 2019 में हुई थी और उसका मायका सतना जिले के अमरपाटन में था. मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष युवती को लगातार प्रताड़ित कर रहा था. साथ ही आए दिन उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी. उसे जबरदस्ती जहर खिलाकर मारा गया है.