इंदौर। शहर के सराफा थाना क्षेत्र में गोली चलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था. इस पूरे घटनाक्रम में एक युवक को गोली लगी है. वहीं आरोपियों ने पांच फायर भी किए थे. इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शहर के झवर कॉम्प्लेक्स में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब दो पक्षों में प्रॉपर्टी के विवाद के बाद मनीष दुबे, उसके पिता रमेश दुबे और उसके साथियों ने संकल्प वाजपेयी पर गोली चला दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचांया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.