ETV Bharat / entertainment

विवादों में सिंगर बादशाह! एल्बम सनक के गाने में भोलेनाथ को आपत्तिजनक शब्दों से जोड़ा, नाराज शिवभक्त कराएंगे FIR - एमपी हिंदी न्यूज

बॉलीवुड सिंगर बादशाह नए विवाद में घिर गए हैं. उनकी नई एल्बम सनक में अश्लील शब्दों का उपयोग किया गया है. साथ ही भोलेनाथ का नाम लिया गया है. उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी और हिंदू संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बादशाह एल्बम से आपत्तिजनक शब्दों को हटाएं नहीं तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.

dispute over badshah new album sanak
एल्बम सनक में भोलेनाथ को आपत्तिजनक शब्दों से जोड़ा
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Apr 19, 2023, 3:04 PM IST

उज्जैन में एल्बम सनक के गाने का विरोध

उज्जैन। पापुलर पंजाबी सिंगर बादशाह का एक एल्बम 'सनक' यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सबसे ज्यादा ट्रेंट कर रहा है. जिस पर महिलाएं, लड़कियां और पुरुष अपनी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं. पर अब इस एलबम को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. क्योंकि बादशाह द्वारा इस एल्बम में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है. एल्बम में अश्लील बातें, गालियां और भगवान भोलेनाथ का नाम लिया गया है. लोगों को एल्बम से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस एल्बम में अश्लील बातों के साथ-साथ भोलेनाथ का नाम जुड़ गया है और इसी को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ती जताई है.

भगवान के साथ छेड़छाड़ की अनुमति किसी को नहीं: वहीं, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बदशाह को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ''इस एल्बम से भोलेनाथ का नाम हटाएं, क्योंकि सनातन धर्म में किसी को भगवान के साथ छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं है.'' इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है. अब देखना यह होगा कि इस विवाद के चलते बादशाह एल्बम से अपने शब्दों को वापस लेते हैं या फिर माफी मांगते हैं.

साधू, संत तथा कथा वाचकों ने साधी चुप्पी: उज्जैन महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने कहा कि ''कलाकारों द्वारा सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है, साधु, संत तथा कथा वाचक सभी ऐसी चीजों पर मौन हैं. फिल्म स्टार हो या गायक उन्हें भगवान के नाम पर अश्लीलता फैलाने का कोई अधिकार नहीं है. पूरे देश में एक साथ उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. नहीं तो हर कोई इस तरह से सनातन धर्म का नंगा नाच करता रहेगा. हम इसका विरोध करते हैं." इधर महाकाल सेना और पुजारी महासंघ सहित हिन्दू संगठन ने तत्काल इस गाने से भगवान भोलेनाथ का नाम हटाने का आग्रह किया है और अगर बात नहीं मानी गई तो उज्जैन में बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

Also Read: यह खबरें भी पढ़ें

आखिर क्यों खड़ा हुआ विवाद: मशहूर सिंगर बादशाह के सनक एल्बम गाने के 40 सेकंड बाद अंतरे में भगवान भोलेनाथ के साथ कई आपत्तिजनक शब्द जुड़े हैं. ''कभी सेक्स तो कभी ज्ञान बांटता फिरूं, इसके बाद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गाने के बोल हैं. हिट पर हिट में मारता फिरूं. तीन-तीन रात में लगातार जागता, भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है, नाचता फिरूं-नाचता फिरूं.'' इस गाने को सोशल मीडिया साइट यू-ट्यूब पर अब तक 18 मिलियन लोग देख चुके हैं.

माफी मांगे बादशाह, वरना होगी FIR: उज्जैन के रहने वाले ऋषभ उर्फ बाबू यादव ने कहा कि ''हम शिव के भक्त हैं. बादशाह ने गाने में भोलेनाथ का नाम लिया है, गाने में अश्लीलता परोसी जा रही है, ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तत्काल गाने को सोशल मीडिया से हटाए और बादशाह सभी शिव भक्तों से माफ़ी मांगें नहीं तो 24 घंटे में FIR दर्ज कराएंगे.''

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

उज्जैन में एल्बम सनक के गाने का विरोध

उज्जैन। पापुलर पंजाबी सिंगर बादशाह का एक एल्बम 'सनक' यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सबसे ज्यादा ट्रेंट कर रहा है. जिस पर महिलाएं, लड़कियां और पुरुष अपनी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं. पर अब इस एलबम को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. क्योंकि बादशाह द्वारा इस एल्बम में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है. एल्बम में अश्लील बातें, गालियां और भगवान भोलेनाथ का नाम लिया गया है. लोगों को एल्बम से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस एल्बम में अश्लील बातों के साथ-साथ भोलेनाथ का नाम जुड़ गया है और इसी को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ती जताई है.

भगवान के साथ छेड़छाड़ की अनुमति किसी को नहीं: वहीं, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बदशाह को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ''इस एल्बम से भोलेनाथ का नाम हटाएं, क्योंकि सनातन धर्म में किसी को भगवान के साथ छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं है.'' इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है. अब देखना यह होगा कि इस विवाद के चलते बादशाह एल्बम से अपने शब्दों को वापस लेते हैं या फिर माफी मांगते हैं.

साधू, संत तथा कथा वाचकों ने साधी चुप्पी: उज्जैन महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने कहा कि ''कलाकारों द्वारा सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है, साधु, संत तथा कथा वाचक सभी ऐसी चीजों पर मौन हैं. फिल्म स्टार हो या गायक उन्हें भगवान के नाम पर अश्लीलता फैलाने का कोई अधिकार नहीं है. पूरे देश में एक साथ उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. नहीं तो हर कोई इस तरह से सनातन धर्म का नंगा नाच करता रहेगा. हम इसका विरोध करते हैं." इधर महाकाल सेना और पुजारी महासंघ सहित हिन्दू संगठन ने तत्काल इस गाने से भगवान भोलेनाथ का नाम हटाने का आग्रह किया है और अगर बात नहीं मानी गई तो उज्जैन में बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

Also Read: यह खबरें भी पढ़ें

आखिर क्यों खड़ा हुआ विवाद: मशहूर सिंगर बादशाह के सनक एल्बम गाने के 40 सेकंड बाद अंतरे में भगवान भोलेनाथ के साथ कई आपत्तिजनक शब्द जुड़े हैं. ''कभी सेक्स तो कभी ज्ञान बांटता फिरूं, इसके बाद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गाने के बोल हैं. हिट पर हिट में मारता फिरूं. तीन-तीन रात में लगातार जागता, भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है, नाचता फिरूं-नाचता फिरूं.'' इस गाने को सोशल मीडिया साइट यू-ट्यूब पर अब तक 18 मिलियन लोग देख चुके हैं.

माफी मांगे बादशाह, वरना होगी FIR: उज्जैन के रहने वाले ऋषभ उर्फ बाबू यादव ने कहा कि ''हम शिव के भक्त हैं. बादशाह ने गाने में भोलेनाथ का नाम लिया है, गाने में अश्लीलता परोसी जा रही है, ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तत्काल गाने को सोशल मीडिया से हटाए और बादशाह सभी शिव भक्तों से माफ़ी मांगें नहीं तो 24 घंटे में FIR दर्ज कराएंगे.''

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Last Updated : Apr 19, 2023, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.