भोपाल। चुनाव में अक्सर नेता भगवान की शरण में पहुंचते हैं. जहां दिग्विजय सिंह कुछ दिन पहले भोपाल में कम्प्यूटर बाबा के साथ धूनी रमाते नजर आए तो वहीं प्रज्ञा ठाकुर मंदिर में भजन कीर्तन करते हुए. भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जीत के लिए दुर्गा मंदिर में 501 पंडित सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं.
भोपाल लोकसभा सीट में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही यह सीट सुर्खियों में बनी हुई है. जहां एक तरफ कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं तो वहीं उनकी कट्टर प्रतिद्वंदी मानी जा रही प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं. दोनों ही प्रत्याशियों ने इस चुनाव के लिए एड़ी-चोटी को जोर लगा दिया है और किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं.
चुनाव में अपना डंका बजाने के लिए दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हठयोग कर भगवान का आशीर्वाद मांग रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जीत के लिए राजधानी की दुर्गा मंदिर में 501 पंडित बैठकर सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं.