ETV Bharat / crime

Rewa Blind Murder: करवा चौथ के दिन महिला ने दूसरे प्रेमी साथ मिलकर की पहले प्रेमी की हत्या, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - rewa crime news

रीवा में पुलिस ने बीहर नदी के किनारे हुए युवक की अंधी हत्या का खुलासा किया है. बीते दिनों पुलिस की टीम ने बीहर नदी के किनारे पत्थर से कुचला हुआ युवक का शव बरामद किया था. मामले में मृतक की प्रेमिका और उसके एक अन्य कथित प्रेमी के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तफ्तीश के दौरान शव के पास से एक पेन ड्राइव बरामद किया था. जिसके आधार पर पूरे मामले का खुलासा हो गया. (rewa blind murder case)(rewa second lover killed lover on karwa chouth) (rewan crime news )(woman killed lover in rewa)

rewa blind murder case
रीवा पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 6:36 PM IST

रीवा। पुलिस ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बीहर नदी के किनारे हुए युवक की अंधी हत्या का खुलासा कर दिया. बीते दिनों पुलिस की टीम ने बीहर नदी के किनारे पत्थर से कुचला हुआ युवक का शव बरामद किया था. घटना की सूचना स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुट गई थी. मौके से एफएसएल और पुलिस की टीम ने जांच शुरू की. साक्ष्य जुटाने के दौरान एफएसएल टीम को शव के पास से एक पेन ड्राइव बरामद हुई थी. (rewa blind murder case)

रीवा पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा

पेन ड्राइव से हुआ हत्या का खुलासा:पुलिस ने तफ्तीश के दौरान शव के पास से बरामद हुई पेन ड्राइव को चेक किया तो पेन ड्राइव में 4 शादियों की कुछ फोटो ग्राफ्स पुलिस मिले. जिसमें एक मोबाइल नम्बर लिखा हुआ था. उसी नम्बर पर फोन करने पर पुलिस ने शव की पहचान की. घटना को लेकर जब पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें पुलिस की टीम ने तो घटना में शामिल मृतक की प्रेमिका और उसके एक अन्य कथित प्रेमी के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक महिला के साथ 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. (woman killed lover in rewa)

Datia Crime News: महिला ने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, पुलिस ने किया दोनो को गिरफ्तार

प्रेमिका के दूसरे प्रेमी ने की हत्या: पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला अपने पति मोहनलाल साहू और दो बच्चो को छोड़कर रोहित साहू के साथ सतना जिले के अमरपाटन में रहने लगी थी. इस दौरान महिला का परिचय रोहित साहू के मित्र विष्णु साहू से हो गया. जिसमें एक प्रेमी को दूसरे के बारे में जानकारी हुई तो करवा चौथ के दिन दूसरे प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर महिला ने अपने पहले प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. (woman killed lover in rewa second lover) (rewa second lover killed lover) (rewa second lover killed lover on karwa chouth) (rewan crime news )

रीवा। पुलिस ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बीहर नदी के किनारे हुए युवक की अंधी हत्या का खुलासा कर दिया. बीते दिनों पुलिस की टीम ने बीहर नदी के किनारे पत्थर से कुचला हुआ युवक का शव बरामद किया था. घटना की सूचना स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुट गई थी. मौके से एफएसएल और पुलिस की टीम ने जांच शुरू की. साक्ष्य जुटाने के दौरान एफएसएल टीम को शव के पास से एक पेन ड्राइव बरामद हुई थी. (rewa blind murder case)

रीवा पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा

पेन ड्राइव से हुआ हत्या का खुलासा:पुलिस ने तफ्तीश के दौरान शव के पास से बरामद हुई पेन ड्राइव को चेक किया तो पेन ड्राइव में 4 शादियों की कुछ फोटो ग्राफ्स पुलिस मिले. जिसमें एक मोबाइल नम्बर लिखा हुआ था. उसी नम्बर पर फोन करने पर पुलिस ने शव की पहचान की. घटना को लेकर जब पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें पुलिस की टीम ने तो घटना में शामिल मृतक की प्रेमिका और उसके एक अन्य कथित प्रेमी के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक महिला के साथ 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. (woman killed lover in rewa)

Datia Crime News: महिला ने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, पुलिस ने किया दोनो को गिरफ्तार

प्रेमिका के दूसरे प्रेमी ने की हत्या: पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला अपने पति मोहनलाल साहू और दो बच्चो को छोड़कर रोहित साहू के साथ सतना जिले के अमरपाटन में रहने लगी थी. इस दौरान महिला का परिचय रोहित साहू के मित्र विष्णु साहू से हो गया. जिसमें एक प्रेमी को दूसरे के बारे में जानकारी हुई तो करवा चौथ के दिन दूसरे प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर महिला ने अपने पहले प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. (woman killed lover in rewa second lover) (rewa second lover killed lover) (rewa second lover killed lover on karwa chouth) (rewan crime news )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.