उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक हथियार लेकर अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंच गया और जबरन पत्नी को उठा लिया. इस दौरान घरवालों और बदमाशों के बीच जमकर हाथापाई हुई जिसमें एक महिला घायल हो गई. सास ससुर की शिकायत पर पुलिस ने कुछ घंटों में ही दोनों को पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वहीं हथियार लेकर आए बदमाशों के खिलाफ धारा 365, 323, 294, 452, 454, 506 के तहत केस दर्ज हुआ.
ये है पूरा मामला: देवास के रहने वाले आकाश सांगते ने 11 फरवरी 2022 को उज्जैन निवासी अपनी प्रेमिका से उसके परिजनों के खिलाफ जाकर शादी की थी. युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने दोनों को इंदौर से गिरफ्तार कर युवती को घर वालों के सुपुर्द कर दिया और आकाश को छोड़ दिया. जिसके बाद से ही वह लगातार पत्नी से मिलने का प्रयास कर रहा था.
पति ने पुलिस अधिकारियों, सीएम हेल्पलाइन में लगाई गुहार: आकाश ने पुलिस स्टेशन, सीएम हेल्पलाइन, आईजी, एसपी सबसे न्याय की गुहार लगाई. लेकिन पुलिस ने यह कहकर उसको लौटा दिया कि युवती उसके मर्जी से उसके मां-बाप के साथ गई है. जब आकाश को पुलिस से मदद नहीं मिली तो उसने प्रेस कांफ्रेंस कर शादी का सर्टिफिकेट, फोटो और फेरे लेते हुए वीडियो दिखाए, उसके बावजूद आकाश को उसकी पत्नी से मिलने नहीं दिया गया. कोई रास्ता नजर नहीं आया तो हथियार के दम पर पत्नी को छुड़ाने का फैसला किया.
उज्जैन कार हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, दंपत्ति के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का लाइव वीडियो आया सामने: हथियार लिए दोस्तों संग ससुराल पहुंचे आकाश का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह हथियार लहराते हुए पत्नी को पकड़ कर ले जाते साफ नजर आ रहा है. इस दौरान दोनों तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. इस घटना के बाद सास ससुर ने जीवाजीगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई. आरोपियों में आकाश के अलावा अभय चौहान, सागर लश्करी, लखन, मयंक, प्रथम, सोनू , जसवंत, लड्डू, पीयूष शामिल हैं.
(Ujjain filmy love story) (Youth entered in laws house with weapons)