उज्जैन(Ujjain)। जिले के नरवर क्षेत्र के पालखंदा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट करने, लट्ठ बरसाने और पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. एक ही परिवार में बंटे दो पक्ष में से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुस कर मिर्च फेंक पथराव किया और लट्ठ भी बरसाए, जिसमें पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया. डायल 100 की मदद से घायलों को अस्प्ताल पहुंचाया गया है. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मामला थाना नरवर क्षेत्र के ग्राम पालखंदा का है जहां 3 माह पूर्व एक परिवार में ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी. सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार ओमप्रकाश की दो पत्नियां थी जिसमें से एक श्यामा बाई है और एक पवित्रा बाई है. पवित्रा बच्चों के साथ ओमप्रकाश के साथ रहती थी और श्यामा अलग जो ओमप्रकाश के मरने के बाद मकान पर मालिकाना हक जता रही है. जिसको लेकर ही देर रात 12 बजे विवाद हुआ.
Reality Check: मंदसौर में जहरीली शराब ने ली 11 जान, सरकारी फाइल में सिर्फ चार मौत
पिता की मौत के बाद पहली पत्नी ने घर से निकाला
पूरा विवाद 40×80 के एक मकान को लेकर हुआ.पीड़िता शिवानी चौहान की माने तो पिता (ओमप्रकाश) के शांत होने के बाद एक महिला(श्यामा) ने सबको घर से निकाला दिया .जब मेरे बड़े पापा ने हमे सहारा दिया तो महिला ने कुछ लोगो के साथ घर मे घुस कर मिर्ची फेंक हमला किया, पहले भी 4 बार हुए हमले की बात फरियादी ने कही है. पीड़िता का कहना है हमे जान से मारने की कोशिश की जा रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायंगे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग किया कायम
उज्जैन से 20 किलोमीटर दूर नरवाल के पास पालखंदा से सूचना आई थी जिसमें दो पक्षों में विवाद हुआ है. एक पक्ष द्वारा घर में घुस कर पथराव किया गया. लाठी डंडे से मारपीट की गई है.जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.