ETV Bharat / city

उज्जैन: CM शिवराज से मिलने पहुंचे बुजुर्ग को SP ने धक्का देकर जमीन पर गिराया - All India Student Council

उज्जैन में सीएम शिवराज सिंह कार्यक्रम समाप्ति के बाद निकल रहे थे, तभी एक बुजुर्ग मुख्यमंत्री को आवेदन देने उनकी कार के पास पहुंचा लेकिन सुरक्षा में तैनात एसपी ने उन्हें धक्का देकर बुजुर्ग को नीचे गिरा दिया.

Ujjain SP pushed the elderly down on the ground
SP ने धक्का देकर जमीन पर गिराया
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 12:11 AM IST

उज्जैन। अपने उज्जैन दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई कार्यक्रमों में पहुंचे. जब सीएम शिवराज सिंह कार्यक्रम समाप्ति के बाद निकल रहे थे तभी एक बुजुर्ग मुख्यमंत्री को आवेदन देने उनकी कार के पास पहुंचा लेकिन सुरक्षा में तैनात एसपी ने उन्हें धक्का देकर सीएम की कार से दूर कर दिया लेकिन इस धक्के के कारण बुजुर्ग जमीन पर गिर गया. जिसे पास में ही खड़े अन्य पुलिसकर्मी ने सहारा देकर उठाया.

बुजुर्ग को SP ने धक्का देकर जमीन पर गिराया

इसके बाद तत्काल पुलिसकर्मी और कुछ लोगों द्वारा बुजुर्ग को उठाकर सीएम से मिलाते हैं. वहीं एक युवती का भी वीडियो सामने आया है. जिसे सीएसपी उस युवती को समझाईश देती नजर आ रही है.

दरअसल कलिदास अकादमी में दिव्यंगों को साईकल वितरण कार्यक्रम के बाद निकल रहे सीएम के सामने एक बुजुर्ग आवेदन देने पहुंचे, तो बुजुर्ग को एसपी ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिसके बाद सीएम खुद गाड़ी से उतरकर सज्जन से आवेदन लेते हैं. वहीं एक वीडियो में सीएसपी पल्लवी शुक्ला एक महिला अविभावक को समझाइश देती नजर आ रही है. दरअसल महिला ट्यूशन फीस के विरोध में मुख्यमंत्री से आवेदन के माध्यम से बात करने पहुंची थी जिसे मिलने नहीं दिया गया.

बता दें कि सीएम शिवराज आज तीन कार्यक्रम में हिस्सा लेने कैबिनेट के कुछ मंत्रियो के साथ उज्जैन पहुंचे थे. जिसमें सीएम ने सबसे पहले उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट के दिव्यंगों को बैट्री चकित सायकल भेंट की. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह महाकालेश्वर विस्तारीकरण में समॉर्ट सिटी के प्रजेंटेशन को देखने पहुंचे. वहीं आखिर में सीएम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवीन कार्यलाय का उद्वघाटन किया और कार्यकर्ताओ को संबोधित किया.

उज्जैन। अपने उज्जैन दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई कार्यक्रमों में पहुंचे. जब सीएम शिवराज सिंह कार्यक्रम समाप्ति के बाद निकल रहे थे तभी एक बुजुर्ग मुख्यमंत्री को आवेदन देने उनकी कार के पास पहुंचा लेकिन सुरक्षा में तैनात एसपी ने उन्हें धक्का देकर सीएम की कार से दूर कर दिया लेकिन इस धक्के के कारण बुजुर्ग जमीन पर गिर गया. जिसे पास में ही खड़े अन्य पुलिसकर्मी ने सहारा देकर उठाया.

बुजुर्ग को SP ने धक्का देकर जमीन पर गिराया

इसके बाद तत्काल पुलिसकर्मी और कुछ लोगों द्वारा बुजुर्ग को उठाकर सीएम से मिलाते हैं. वहीं एक युवती का भी वीडियो सामने आया है. जिसे सीएसपी उस युवती को समझाईश देती नजर आ रही है.

दरअसल कलिदास अकादमी में दिव्यंगों को साईकल वितरण कार्यक्रम के बाद निकल रहे सीएम के सामने एक बुजुर्ग आवेदन देने पहुंचे, तो बुजुर्ग को एसपी ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिसके बाद सीएम खुद गाड़ी से उतरकर सज्जन से आवेदन लेते हैं. वहीं एक वीडियो में सीएसपी पल्लवी शुक्ला एक महिला अविभावक को समझाइश देती नजर आ रही है. दरअसल महिला ट्यूशन फीस के विरोध में मुख्यमंत्री से आवेदन के माध्यम से बात करने पहुंची थी जिसे मिलने नहीं दिया गया.

बता दें कि सीएम शिवराज आज तीन कार्यक्रम में हिस्सा लेने कैबिनेट के कुछ मंत्रियो के साथ उज्जैन पहुंचे थे. जिसमें सीएम ने सबसे पहले उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट के दिव्यंगों को बैट्री चकित सायकल भेंट की. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह महाकालेश्वर विस्तारीकरण में समॉर्ट सिटी के प्रजेंटेशन को देखने पहुंचे. वहीं आखिर में सीएम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवीन कार्यलाय का उद्वघाटन किया और कार्यकर्ताओ को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.