ETV Bharat / city

Ujjain Lokayukta Action: उज्जैन साइबर सेल आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, जुए की बंदी के नाम पर होटल संचालक से मांगे थे पैसे - उज्जैन क्राइम न्यूज

लोकायुक्त ने उज्जैन में कार्रवाई कर एक प्रधानारक्षक को गिरफ्तार किया. उसने होटल संचालक से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जुए की बंदी के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी. रुपये न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी. (Ujjain Lokayukta Action) (Cyber Cell constable arrested taking bribe in Ujjain)

Ujjain Lokayukta Action
उज्जैन लोकायुक्त एक्शन
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 6:26 PM IST

उज्जैन। लोकायुक्त की टीम ने रविवार को उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की है. लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के आरक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक ने जुए की बंदी के नाम पर होटल संचालक से दस हजार रुपये मांगे थे. रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था. (Ujjain Lokayukta Action)

रिश्वत लेते साइबर आरक्षक गिरफ्तार: आरोपी साइबर आरक्षक ने फरयादी से 50 हजार की डिमांड की थी, लेकिन सौदा 10 हजार में तय हुआ. इस बीच फरयादी ने जागरूकता दिखाते हुए लोकायुक्त को 23 जून को शिकायत कर दी. इसके बाद टीम ने मामले की जांच करते हुए एक जाल बिछाया. लोकायुक्त टीम के कहने पर फरयादी ने आरक्षक को रिश्वत की राशि देने के लिए घर के पास स्थित चेतन्य महावीर हनुमान मंदिर में बुलाया. यहां लोकायुक्त की टीम पहले से ही मौजूद थी. लोकायुक्त की टीम ने आरोपी आरक्षक को फरयादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. (Cyber Cell constable arrested taking bribe in Ujjain)

Khandwa Crime News: खंडवा में नशेड़ी ने एमआइएम प्रत्याशी पर किया हमला, प्रचार के लिए 500 रुपए नहीं देने पर किया वार

जुआ चलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत: लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने कहा कि देवेश अस्थाना निवासी शास्त्री नगर होटल संचालक है. उसने शिकायत की थी कि सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह जुआ चलाने के नाम पर दस हजार रुपये की बंदी मांग रहा था. प्रवीण ने देवेश को धमकी दी थी कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो वे उसे झूठे केस में फंसा देगा. इसके बाद लोकायुक्त ने प्रधान आरक्षक और देवेश की बातचीत को रिकॉर्ड किया था. वहीं कार्रवाई के दौरान टीआई बसंत श्रीवास्तव, बलवीर सिंह यादव, एएसआई जागन सिंह, आरक्षक संदीप विशाल, सुनील, उमेश, हितेश आदि मौजूद रहे. (Ujjain gambling news)

उज्जैन। लोकायुक्त की टीम ने रविवार को उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की है. लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के आरक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक ने जुए की बंदी के नाम पर होटल संचालक से दस हजार रुपये मांगे थे. रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था. (Ujjain Lokayukta Action)

रिश्वत लेते साइबर आरक्षक गिरफ्तार: आरोपी साइबर आरक्षक ने फरयादी से 50 हजार की डिमांड की थी, लेकिन सौदा 10 हजार में तय हुआ. इस बीच फरयादी ने जागरूकता दिखाते हुए लोकायुक्त को 23 जून को शिकायत कर दी. इसके बाद टीम ने मामले की जांच करते हुए एक जाल बिछाया. लोकायुक्त टीम के कहने पर फरयादी ने आरक्षक को रिश्वत की राशि देने के लिए घर के पास स्थित चेतन्य महावीर हनुमान मंदिर में बुलाया. यहां लोकायुक्त की टीम पहले से ही मौजूद थी. लोकायुक्त की टीम ने आरोपी आरक्षक को फरयादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. (Cyber Cell constable arrested taking bribe in Ujjain)

Khandwa Crime News: खंडवा में नशेड़ी ने एमआइएम प्रत्याशी पर किया हमला, प्रचार के लिए 500 रुपए नहीं देने पर किया वार

जुआ चलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत: लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने कहा कि देवेश अस्थाना निवासी शास्त्री नगर होटल संचालक है. उसने शिकायत की थी कि सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह जुआ चलाने के नाम पर दस हजार रुपये की बंदी मांग रहा था. प्रवीण ने देवेश को धमकी दी थी कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो वे उसे झूठे केस में फंसा देगा. इसके बाद लोकायुक्त ने प्रधान आरक्षक और देवेश की बातचीत को रिकॉर्ड किया था. वहीं कार्रवाई के दौरान टीआई बसंत श्रीवास्तव, बलवीर सिंह यादव, एएसआई जागन सिंह, आरक्षक संदीप विशाल, सुनील, उमेश, हितेश आदि मौजूद रहे. (Ujjain gambling news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.