उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षा गार्ड की देर रात हत्या कर दी गई. घटना को मंदिर प्रांगण से कुछ ही दूरी अंजाम दिया गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड दिनेश मराठा मंदिर से ड्यूटी पूरी कर अपने घर लौट रहा था. इस बीच मंदिर से कुछ ही दूरी पर शासकीय नूतन स्कूल के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया, और मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद फौरन महाकाल थाना पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंचे, और मामला दर्ज कर जांच शुरू की. हालांकि अभी तक हत्या करने की वजह सामने नहीं आई है.
हत्या का कारण अज्ञात
आखिर सुरक्षा गार्ड की क्यों हत्या की गई, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है. वहीं सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. मामले में इंवेस्टिगेशन जारी है.
महाकाल मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड दिनेश मराठा ड्यूटी खत्म कर मंदिर से गौण बस्ती की तरफ अपने घर लौट रहा था. सूचना मिली कोई उसे मार कर निकला है. मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है. प्रथमिक जांच में पीएम के बाद ही कुछ बता पाएंगे.
- पल्लवी शुक्ला, उज्जैन सीएसपी
उज्जैन में पिछले डेढ़ महीने में चौथी हत्या
उज्जैन में पिछले डेढ़ महीने के अंदर हत्या का यह चौथा मामला है. विगत दिनों 17 अक्टूबर को 40 साल पुरानी रंजिश के चलते चौकीदार ने गांव के ही 72 वर्षीय बुजुर्ग की तराना थाना क्षेत्र में हत्या की थी. 12 अक्टूबर को थाना खाचरोद में 3 महीने की बच्ची की हत्या के मामले में 11 दिन बाद पुलिस ने कलयुगी मां को गिरफ्तार किया. वहीं सितंबर में शहर के थाना देवास गेट क्षेत्र स्थित हीरा मिल की चाल में देर रात कुछ बदमाशों ने चाकू से एक युवक पर हमला कर दिया था. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. अब 22 अक्टूबर की देर रात महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है.